ETV Bharat / state

करौली: प्रभारी मंत्री ने की VC के जरिए संक्रमण रोकथाम के उपायों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश - Minister of Tourism and Devasthan Vishwendra Singh

करौली के प्रभारी मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के अधिकारियों से कोरोना संकट से उत्पन्न परिस्थितियों एवं महामारी की रोकथाम के लिए किये जा रहे उपायों की समीक्षा की. इस दौरान मंत्री ने गर्मी के मौसम को देखते हुए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध बिजली, पेयजल आपूर्ति सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये.

karauli news, rajasthan news, hindi news
पर्यटन मंत्री ने ली समीक्षा बैठक
author img

By

Published : May 9, 2020, 5:41 PM IST

करौली. गहलोत सरकार में पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने शनिवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण से उत्पन्न परिस्थितियों एवं इस महामारी की रोकथाम के लिए किये जा रहे उपायों की समीक्षा की. वहीं मंत्री ने गर्मी के मौसम को देखते हुए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध पेयजल आपूर्ति और विद्युत सप्लाई सुनिश्चित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए.

प्रभारी मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए ली समीक्षा बैठक

पर्यटन मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना संकट के चलते पैदल एवं अन्य साधनों से बड़ी संख्या में आवागमन कर रहे श्रमिकों की जिले में प्रवेश के समय ही स्क्रीनिंग की व्यवस्था करवाई जाए. उन्होंने कहा कि इन श्रमिकों एवं उनके परिवारों को भीषण गर्मी से राहत देने के लिए छाया-पानी और मेडिकल की व्यवस्था की जाए. मंत्री ने जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव से जिले में स्वास्थ्य सर्वे, क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था, राशन किट वितरण, पेंशन एवं अनुग्रह सहायता राशि वितरण के बारे में फीडबैक लिया. साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

मंत्री ने पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल को निर्देशित किया कि चेक पोस्टों पर तैनात पुलिस जाप्ते की ड्यूटी रोटेशन एवं पारियों में लगायी जाएं. जिससे वे थकान और मानसिक तनाव से बचे रहे. उन्होंने पुलिसकर्मियों के लिए पानी, छाया, मास्क, सैनिटाइजर आदि की पर्याप्त व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

पढ़ें- राजस्थान में अनाधिकृत प्रवेश रोकने के लिए ई-पास और E-NOC की व्यवस्था, गृह विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देश

गर्मी को देखते हुए दिए आवश्यक निर्देश

मंत्री ने कहा कि लाॅकडाउन के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार की समस्या को दूर करने के लिए मनरेगा के माध्यम से नए जाॅब कार्ड बनाए जाएं और लोगों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराया जाए. जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे मजदूर वर्ग को राहत मिल सके. इस दौरान एडीएम सुदर्शन सिंह तोमर सहित आला अधिकारी मौजूद रहें.

करौली. गहलोत सरकार में पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने शनिवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण से उत्पन्न परिस्थितियों एवं इस महामारी की रोकथाम के लिए किये जा रहे उपायों की समीक्षा की. वहीं मंत्री ने गर्मी के मौसम को देखते हुए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध पेयजल आपूर्ति और विद्युत सप्लाई सुनिश्चित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए.

प्रभारी मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए ली समीक्षा बैठक

पर्यटन मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना संकट के चलते पैदल एवं अन्य साधनों से बड़ी संख्या में आवागमन कर रहे श्रमिकों की जिले में प्रवेश के समय ही स्क्रीनिंग की व्यवस्था करवाई जाए. उन्होंने कहा कि इन श्रमिकों एवं उनके परिवारों को भीषण गर्मी से राहत देने के लिए छाया-पानी और मेडिकल की व्यवस्था की जाए. मंत्री ने जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव से जिले में स्वास्थ्य सर्वे, क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था, राशन किट वितरण, पेंशन एवं अनुग्रह सहायता राशि वितरण के बारे में फीडबैक लिया. साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

मंत्री ने पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल को निर्देशित किया कि चेक पोस्टों पर तैनात पुलिस जाप्ते की ड्यूटी रोटेशन एवं पारियों में लगायी जाएं. जिससे वे थकान और मानसिक तनाव से बचे रहे. उन्होंने पुलिसकर्मियों के लिए पानी, छाया, मास्क, सैनिटाइजर आदि की पर्याप्त व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

पढ़ें- राजस्थान में अनाधिकृत प्रवेश रोकने के लिए ई-पास और E-NOC की व्यवस्था, गृह विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देश

गर्मी को देखते हुए दिए आवश्यक निर्देश

मंत्री ने कहा कि लाॅकडाउन के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार की समस्या को दूर करने के लिए मनरेगा के माध्यम से नए जाॅब कार्ड बनाए जाएं और लोगों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराया जाए. जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे मजदूर वर्ग को राहत मिल सके. इस दौरान एडीएम सुदर्शन सिंह तोमर सहित आला अधिकारी मौजूद रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.