हिंडौन सिटी (करौली). जिले के हिंडौन के झारेड़ा फाटक निवासी एक विवाहिता ने विषाक्त पदार्थ खा लिया. जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया. हिंडौन के राजकीय अस्पताल ले जाते वक्त महिला की मौत हो गई.
इस मामले में पीहर पक्ष के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और ससुराल वालों पर दहेज के लिए परेशान करने का आरोप लगाया है. डीएसपी किशोर बुटोलिया राजकीय अस्पताल पहुंचे और दोनों पक्षों की ओर से जानकारी ली. वहीं ससुराल वालों ने बताया कि शादी के बाद से महिला अपने पीहर में जाकर रहने लगी थी. डीएसपी के आदेश पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है.
पढ़ें- धौलपुर: 5 हजार के इनामी बदमाश बंटू गुर्जर समेत 4 गिरफ्तार, डकैती की बना रहा थे योजना
डीएसपी ने बताया कि मृतका रजनी पुत्री गंगासहाय महावर है. इसकी शादी टोडाभीम तहसील के मेरेड़ा गांव में हुई थी. पीहर पक्ष के लोगों ने बताया कि शादी के बाद से ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग कर उसे प्रताड़ित करते थे. इससे दुखी होकर मृतका पीहर आ गयी. जहां उसने विषाक्त पदार्थ खा लिया. उसके बाद उसे अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया.