हिंडौन सिटी (करौली ). शहर के गणेशम रिसोर्ट में सोमवार को मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में मुस्लिम समाज के पहले जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में कई विशिष्ट अतिथियों ने शिरकत की. इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वक्फ बोर्ड के खानू खां बुधवाली रहे. वहीं समारोह की अध्यक्षता स्थानीय विधायक भरोसीलाल जाटव ने की.
जिसमें गंगापुर विधायक रामकेश मीणा, हिंडौन नगर परिषद के सभापति अरविंद जैन, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश मामू, राजस्थान यूनानी मेडिकल कॉलेज के परवेज, वारसी जिले के आलिम मुफ्ती, खलील अहमद करौली के उद्योगपति हाजी रुखसार, अह मद जिला बस कमेटी के सदर अब्दुल रहमान, समाजसेवी सिकंदर खान शहाबुद्दीन और राजस्थान मुस्लिम परिषद के यूनुस चोबदार मौजूद रहे.
पढ़ें: खींवसर और मंडावा में भाजपा प्रत्याशी सोमवार को भरेंगे नामांकन, जुटेंगे कई दिग्गज
मुख्य अतिथि खानू खां बुधवाली ने कहा कि समाज की तरक्की के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है. उन्होंने होनहार बच्चों को अच्छे अंक हासिल करने पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.
इसके अलावा प्रतिभा सम्मान समारोह को हाजी रुखसार अहमद, अब्दुल रहमान यूनुस, चोबदार परवेज वारसी सिकंदर खान और फजले हक हाजी रुखसार आदि ने संबोधित किया और मुस्लिम समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक रहते हुए आगे बढ़ने की नसीहत की.
कार्यक्रम में टोडाभीम करौली सपोटरा और हिंडौन के मुस्लिम समाज के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे. कार्यक्रम के संयोजक नफीस अहमद ने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह का यह कार्यक्रम हर साल नियमित रूप से किया जाएगा.