करौली. जिले में पुलिस की उदासीनता के चलते चोरों के होसले बुलंद हैं. जिले में दो अलग-अलग जगहों पर चोरो ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर लाखों रुपए की नकदी, आभूषण सहित प्राचीन मंदिर की मूर्तियों पर हाथ साफ किया है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थलों का जायजा लेकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार तड़के रात करौली के हुकमीखेड़ा गांव में चोरों ने एक सूने मकान पर हाथ साफ कर दिया. चोर लाखों रुपए की नकदी सहित आभूषणों को चुराकर ले गए. सूचना पर सूरोठ थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया है. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
पीड़ित लाल सिंह जाट ने बताया कि देर शाम मकान का ताला लगाकर गर्मी की वजह से घर के सभी लोग कूलर लगाकर बाहर सो रहे थे. सुबह जब पत्नी भैसों का दुध निकालने लिए जागी, तो चोरी की वारदात का पता चला. चोरों ने सरिए के जरिए मकान के ताले को तोड़कर 10 तोला सोना, चांदी और एक लाख पैतीस हजार रुपए की नगदी और कपड़े चुराकर ले गया.
वहीं चोरों ने सपोटरा इलाके में स्थित घंटेश्वर धाम मंदिर से प्राचीन राधा कृष्ण की मूर्तियों को चुराकर ले गए. अज्ञात चोरों के द्वारा चुराई गई प्राचीन राधा कृष्ण की मूर्तियों की प्राथमिकी घंटेश्वर धाम आश्रम पर रहने वाले शिवदास महाराज ने सपोटरा पुलिस थाने में दर्ज करवाई है.
यह भी पढ़ें- विधायकों के दल-बदल मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई अगले सप्ताह तक स्थगित
थानाधिकारी हरजी लाल यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत दौलतपुरा के पास स्थित घंटेश्वर धाम से शनिवार तड़के रात्रि को अज्ञात चोरों के द्वारा प्राचीन राधा कृष्ण (लालजी महाराज) की मूर्तियों को चुराने की वारदात का मामला सामने आया है. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना करने के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं मंदिर से मूर्ति चोरी होने के बाद ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.