ETV Bharat / state

करौली में मिले 10 कोरोना पॉजिटिव, 9 पुलिस के जवान भी निकले संक्रमित - राजस्थान न्यूज

करौली में कोरोना वायरस का प्रकोप धीरे-धीरे रफ्तार पकड़े लगा है. शनिवार को यहां कोरोना वायरस से संक्रमित 10 लोगों की पुष्टि हुई है. जिनमें 9 पुलिस के जवान भी शामिल हैं.

Karauli News, Rajasthan News
करौली में 10 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 10:21 PM IST

करौली. जिले में शनिवार को चिकित्सा विभाग ने जारी की रिपोर्ट में 10 लोग कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें 9 लोग आरएसी पुलिस के जवान हैं, वहीं एक युवक शहर के ट्रक यूनियन क्षेत्र से कोरोना संक्रमित पाया गया है. एक साथ कोरोना के 10 संक्रमित मिलने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है. प्रशासन ने एहतियातन तौर पर संक्रमित इलाकों में जीरो मोटेबिलिटी निषेधाज्ञा के आदेश जारी किए हैं. वहीं, चिकित्सा विभाग भी संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री को खंगाला रहा है.

करौली में 10 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी विजय सिंह मीणा ने बताया कि, 8 जून को सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर से सपोटरा उपखंड के उप स्वास्थ्य केंद्र गोठरा गांव में दो कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे, जो रिश्ते में मां बेटे थे. जिसके बाद कलेक्टर मोहन लाल यादव के आदेश अनुसार 9 जून से गोठरा गांव में 6-RAC कंपनी के जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी. इसके बाद पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार सभी जवानों के रेंडम सैंपल लिए गए थे. जिनमें से नौ जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पॉजिटिव पाए गए सभी आरएसी जवानों को कोरोना उपचार केन्द्र में इलाज के लिए भेज दिया गया है. माना जा रहा है कि, ये जवान गोठरा गांव में ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुए हैं.

Karauli News, Rajasthan News
करौली में 9 पुलिसकर्मी भी मिले संक्रमित

सीएमएचओ डॉ. दिनेश चन्द्र मीणा ने बताया कि, शहर के ट्रक यूनियन क्षेत्र निवासी एक 26 वर्षीय युवक जांच में कोरोना संक्रमित पाया गया है. युवक हाल ही में बड़ोदरा से करौली आया था. वहीं, युवक ने शनिवार सुबह ट्रेन से बड़ोदरा के लिए प्रस्थान भी कर लिया था. जिसको संक्रमित मिलने के बाद रास्ते से वापस करौली बुलाया गया है. युवक के संक्रमित मिलने के बाद चिकित्सा विभाग की टीम ने युवक के परिजनों सहित आस-पड़ोस के लोगों के सैंपल लिए हैं.

पढ़ेंः SPECIAL : झुंझुनू के रिटायर्ड सैनिकों ने कहा- 'गलवान घाटी भारत की है और हमेशा रहेगी'

बता दें कि, जिले में एक साथ इतने कोरोना संक्रमित मरीज मिलने का ये पहला मामला है. इन नए मरीजों के मिलने के बाद जिले में कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़कर 56 हो गई है. वहीं, कोरोना संक्रमण के चलते दो महिलाओं और एक युवती की मौत हो चुकी है. 21 लोग रिकवर हो चुके हैं. सात ही 21 लोगों का उपचार जारी है.

करौली. जिले में शनिवार को चिकित्सा विभाग ने जारी की रिपोर्ट में 10 लोग कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें 9 लोग आरएसी पुलिस के जवान हैं, वहीं एक युवक शहर के ट्रक यूनियन क्षेत्र से कोरोना संक्रमित पाया गया है. एक साथ कोरोना के 10 संक्रमित मिलने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है. प्रशासन ने एहतियातन तौर पर संक्रमित इलाकों में जीरो मोटेबिलिटी निषेधाज्ञा के आदेश जारी किए हैं. वहीं, चिकित्सा विभाग भी संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री को खंगाला रहा है.

करौली में 10 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी विजय सिंह मीणा ने बताया कि, 8 जून को सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर से सपोटरा उपखंड के उप स्वास्थ्य केंद्र गोठरा गांव में दो कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे, जो रिश्ते में मां बेटे थे. जिसके बाद कलेक्टर मोहन लाल यादव के आदेश अनुसार 9 जून से गोठरा गांव में 6-RAC कंपनी के जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी. इसके बाद पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार सभी जवानों के रेंडम सैंपल लिए गए थे. जिनमें से नौ जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पॉजिटिव पाए गए सभी आरएसी जवानों को कोरोना उपचार केन्द्र में इलाज के लिए भेज दिया गया है. माना जा रहा है कि, ये जवान गोठरा गांव में ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुए हैं.

Karauli News, Rajasthan News
करौली में 9 पुलिसकर्मी भी मिले संक्रमित

सीएमएचओ डॉ. दिनेश चन्द्र मीणा ने बताया कि, शहर के ट्रक यूनियन क्षेत्र निवासी एक 26 वर्षीय युवक जांच में कोरोना संक्रमित पाया गया है. युवक हाल ही में बड़ोदरा से करौली आया था. वहीं, युवक ने शनिवार सुबह ट्रेन से बड़ोदरा के लिए प्रस्थान भी कर लिया था. जिसको संक्रमित मिलने के बाद रास्ते से वापस करौली बुलाया गया है. युवक के संक्रमित मिलने के बाद चिकित्सा विभाग की टीम ने युवक के परिजनों सहित आस-पड़ोस के लोगों के सैंपल लिए हैं.

पढ़ेंः SPECIAL : झुंझुनू के रिटायर्ड सैनिकों ने कहा- 'गलवान घाटी भारत की है और हमेशा रहेगी'

बता दें कि, जिले में एक साथ इतने कोरोना संक्रमित मरीज मिलने का ये पहला मामला है. इन नए मरीजों के मिलने के बाद जिले में कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़कर 56 हो गई है. वहीं, कोरोना संक्रमण के चलते दो महिलाओं और एक युवती की मौत हो चुकी है. 21 लोग रिकवर हो चुके हैं. सात ही 21 लोगों का उपचार जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.