ETV Bharat / state

सात दिन बाद वन विभाग ने टाइगर T-20 को किया ट्रैकुलाइज - टी 104 रणथंभौर एनक्लोजर रवाना

कैला देवी वन अभ्यारण्य क्षेत्र के पास से किलर मैन टी-104 पर गन से इंजेक्शन शूट कर के पकड़ लिया गया है. टी-104 की मेडिकल जांच के बाद एसटीआर वेन से रणथंभौर एनक्लोजर के लिए रवाना कर दिया गया है.

कैला देवी वन अभ्यारण्य क्षेत्र, T 104 tracked hindaun city
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 3:52 AM IST

हिंडौन सिटी (करौली). वनकर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद बुधवार शाम सपोटरा क्षेत्र के जंगलों के कैला देवी वन अभ्यारण्य क्षेत्र के पास किलरमैन टी-104 को आखिरकार पकड़ लिया गया है. जिसे ट्रैकुलाइज कर रणथंभौर ले जाया गया. टी 104 की चिकित्सीय जांच के बाद एसटीआर वेन से रणथंभौर एनक्लोजर के लिए रवाना कर दिया गया है.

टाइगर टी-104 को वन विभाग ने ट्रैकुलाइज किया.

बता दें कि टी 104 ने 12 सितम्बर को सिमरी खोह के पास एक 22 वर्षीय युवक पिंटू माली पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था. ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों के दबाब में टी 104 को आदमखोर घोषित कर दिया गया था. वहीं इससे पूर्व करौली के पास भी एक अधेड़ को टी 104 मौत के घाट उतार चुका है.

पढ़ेंः जोधपुर में व्यापारी पर जानलेवा हमला, ग्रामीणों ने एक को दबोचा

जिला वन अधिकारी हेमंत सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि पांच दिन से जयपुर, कोटा और सवाई माधोपुर की छह टीम रेडियो कॉलर और जीपीएस ट्रेकर के आधार पर लगातार टाइगर 104 को ट्रैकुलाज़ के लिए प्रयास कर रही थी. बुधवार शाम को कढ़ी मशक्कत के बाद टी 104 को ट्रेंकुलाइज किया गया. बता दें कि टीम के ओर से जंगल में टी 104 पर गन से इंजेक्शन शूट किया गया. करीब बीस मिनट बाद टी 104 बेहोश हो गया जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया.

हिंडौन सिटी (करौली). वनकर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद बुधवार शाम सपोटरा क्षेत्र के जंगलों के कैला देवी वन अभ्यारण्य क्षेत्र के पास किलरमैन टी-104 को आखिरकार पकड़ लिया गया है. जिसे ट्रैकुलाइज कर रणथंभौर ले जाया गया. टी 104 की चिकित्सीय जांच के बाद एसटीआर वेन से रणथंभौर एनक्लोजर के लिए रवाना कर दिया गया है.

टाइगर टी-104 को वन विभाग ने ट्रैकुलाइज किया.

बता दें कि टी 104 ने 12 सितम्बर को सिमरी खोह के पास एक 22 वर्षीय युवक पिंटू माली पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था. ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों के दबाब में टी 104 को आदमखोर घोषित कर दिया गया था. वहीं इससे पूर्व करौली के पास भी एक अधेड़ को टी 104 मौत के घाट उतार चुका है.

पढ़ेंः जोधपुर में व्यापारी पर जानलेवा हमला, ग्रामीणों ने एक को दबोचा

जिला वन अधिकारी हेमंत सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि पांच दिन से जयपुर, कोटा और सवाई माधोपुर की छह टीम रेडियो कॉलर और जीपीएस ट्रेकर के आधार पर लगातार टाइगर 104 को ट्रैकुलाज़ के लिए प्रयास कर रही थी. बुधवार शाम को कढ़ी मशक्कत के बाद टी 104 को ट्रेंकुलाइज किया गया. बता दें कि टीम के ओर से जंगल में टी 104 पर गन से इंजेक्शन शूट किया गया. करीब बीस मिनट बाद टी 104 बेहोश हो गया जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया.

Intro:आखिरकार पकड़ा गया किलरमैन टी 104,

सात दिन से पांच टीम लगातार कर रही ट्रेंकुलाइज का प्रयास।

हिंडौन सिटी। वनकर्मियों की कढ़ी मशक्कत के बाद बुधवार शाम सपोटरा क्षेत्र के जंगलों के कैलादेवी वन अभ्यारण्य क्षेत्र के पास किलरमैन टी 104 आखिरकार पकड़ा गया। जिसे ट्रैकुलाइज़ रणथंभौर ले जाया गया। टी 104 की चिकित्सीय जांच के बाद एसटीआर वेन से रणथंभौर एनक्लोजर के लिए रवाना कर दिया।
जिला वन अधिकारी हेमंत सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि पांच दिन से जयपुर, कोटा ,सवाईमाधोपुर की छ टीम रेडियो कॉलर व जीपीएस ट्रेकर के आधार पर लगातार टाइगर 104 को ट्रैकुलाज़ के लिए प्रयास कर रही थी। जिसे बुधवार शाम को कढ़ी मशक्कत के बाद टी 104 को ट्रेंकुलाइज कर लिया गया। टीम द्वारा जंगलो में टी 104 पर गन से इंजेक्शन शूट किया गया। उसके करीब बीस मिनट बाद टी 104 बेहोश हो गया। उसके बाद उसे पकड़ लिया गया। जिसने 12 सितम्बर को सिमरी खोह के पास एक 22 वर्षीय युवक पिंटू माली पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों के दबाब में टी 104 को आदमखोर घोषित कर दिया गया। इससे पूर्व करौली के पास भी एक अधेड़ को मौत के घाट उतार चुका है। जिसे आज टीम की मदद से ट्रेंकुलाइज कर लिया गया।Body:Purv me t 104 ne do logo ko uatara tha maut ke ghaatConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.