करौली. जिले के सपोटरा उपखंड मुख्यालय पर रविवार को राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा को हिरासत में लेने के विरोध में समर्थकों ने सरकार के खिलाफ विरोध जताया. इस दौरान समर्थकों ने सीएम अशोक गहलोत का पुतला फूंककर नाराजगी जाहिर की.
बता दें कि जमवारामगढ़ बांध के बहाव क्षेत्र में बने रिसोर्ट ट्री हाउस को ध्वस्त करने की मांग को लेकर समर्थकों के साथ धरना दे रहे राज्यसभा सांसद मीणा को सरकार के निर्देश पर गिरफ्तार किया गया. इसके विरोध में सपोटरा क्षेत्र के किरोड़ी समर्थक युवाओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला जलाकर विरोध जताया.
पढ़ें- दौसा में किरोड़ीलाल समर्थकों का प्रदर्शन, सीएम गहलोत का जलाया पुतला
भाजपा युवा नेता प्रताप पाकड़ ने कहा, कि शांतिपूर्ण धरना दे रहे राज्यसभा सांसद मीणा को गिरफ्तार करने को लेकर पूरे राजस्थान के लाखों समर्थकों में सरकार के प्रति गुस्सा है. राजस्थान का संघर्षशील युवा, किसान उनके साथ है. इस घटना के विरोध में प्रदेश के कई स्थानों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला जलाया गया.
भाजपा नेता ने सरकार से मांग की है कि सांसद मीणा और उनके साथ गिरफ्तार किए गए समर्थकों को जल्द से जल्द रिहा किया जाए. साथ ही रामगढ़ बांध के बहाव क्षेत्र में बने अवैध ट्री हाउस रिसोर्ट को जल्द से जल्द ध्वस्त करने की कार्रवाई राज्य सरकार की ओर से की जाए. इस दौरान राज्यसभा सासंद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा समर्थक सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.