करौली. जिले के टोडाभीम कस्बे के पुलिस थाने में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने जनसुनवाई की. जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों की समस्याओं को सुना और गंभीरता से लेते हुऐ मौके पर ही अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए.
कस्बे के लोगों ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि कस्बे में आए दिन हो रही लूटपाट और चोरी की घटनाओं सहित वाहन चोरियों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. वहीं क्षेत्र में नशे का कारोबार भी बढ़ता जा रहा है. जिसे रोकने में स्थानीय पुलिस नाकाम नजर आ रही है. कस्बे के कई इलाकों में स्मैक का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. इसे रोकने के लिए पुलिस द्वारा आयोजित सीएलजी की बैठक में कस्बेवासियों द्वारा समस्या से कई बार अवगत कराया गया. फिर भी इसपर अंकुश नहीं लग पा रहा है. जिससे युवाओं में नशे की लत बढ़ती जा रही है.
यह भी पढ़ें. करौली: पेयजल संकट के चलते लोगों ने सड़क पर लगाया जाम, जलदाय विभाग के खिलाफ किया विरोध प्रकट
यही कारण है कि क्षेत्र में आए दिन लूटपाट, चोरी और वाहन चोरी की वारदात प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. साथ ही पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए कस्बे सहित क्षेत्र के लोगों को पुलिस का सहयोग करने की अपील की. इस जनसुनवाई में उपस्थित लोगों ने भी पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों की रोकथाम के लिए रात्रि गश्त और अपराधियों के प्रति कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है.
पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया की लोगों की जन समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया है. साल का अंत चल रहा है और कई पेंडेसी पड़ी हैं. इसके लिए भी पुलिस थानों के अधिकारियों से चर्चा की गई है. लोगों की जो परिवेदनाएं मिली हैं, उनके लिए भी अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं. लोगों और पुलिस के बीच मे समन्वय बना रहे, इसकी अपील की गई है. लोगों से हेलमेट पहनने की अपील की गई है, जिससे दुर्घटनाओं में जान बच सके और साथ ही ट्रैफिक नियमों का पालन हो सके.
यह भी पढ़ें. करौलीः चिकित्सा विभाग में कार्यरत लिपिक के खिलाफ छात्र नेताओं ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
पुलिस अधीक्षक ने लोगों से जागरूक रहने को कहा है. कोई भी घटना होने पर शीघ्रता से पुलिस को सुचना देने की बात कही है. इस दौरान टोडाभीम, बालघाट, नादौती सहित गढ़मोरा थाना प्रभारी और क्षेत्र के लोगों सहित फरियादी मौजूद रहें.