सीकर. करौली के सपोटरा इलाके में मंदिर की जमीन के विवाद में पुजारी को जिंदा जलाने के विरोध में देशभर में प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर सीकर में ब्राह्मण महासभा ने कलेक्ट्रेट पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही ब्राह्मण महासभा ने कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की है.
माल संभागीय संगठन मंत्री बजरंग लाल शर्मा ने कहा कि पुजारी को जिंदा जलाने की घटना बहुत गंभीर है और इस मामले में त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही सरकार को पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा देना चाहिए. इसके अलावा पीड़ित परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी भी दी जाए.
ये भी पढ़ेंः सीकर : पटवारियों ने दिखाई गांधीगिरी, लोगों को बांटे मास्क...उग्र आंदोलन की चेतावनी
ब्राह्मण महासभा का कहना है कि अगर 15 दिन में सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है, तो उसके बाद प्रदेश भर में उग्र आंदोलन किया जाएगा. जिसकी जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ प्रदेश सरकार की होगी. गौरतलब है कि करौली के सपोटरा में मंदिर माफी की जमीन के विवाद के चलते एक पुजारी को जिंदा जलाने की वारदात सामने आई थी. जिसकी पूरे देश में निंदा हो रही है.