हिंडौन सिटी (करौली). जिले के हिंडौन सिटी उपखंड क्षेत्र में शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या करने की दो घटनाएं हुईं. एक घटना में 14 वर्षीय बालक कमरे में फांसी पर झूल गया, जब उसकी मां सुबह दूध लेने गई थी. दूसरी घटना में एक गर्भवती महिला अपने घर के चारे के पाटोरपोश में फांसी पर झूल गई. वह दो माह की गर्भवती थी और करीब पांच वर्ष पहले ही उसकी शादी हुई थी. पुलिस दोनों ही मामलों में जांच कर रही है.
पुलिस ने बताया कि पावटियान का पुरा निवासी 14 वर्षीय बालक दीपेन्द्र पुत्र रामवीर डागुर ने अपने ही घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बालक दीपेन्द्र की मां सुबह पांच बजे अपने छोटे पुत्र को साथ लेकर दूध लेने पड़ोस में गई थी, जब वह घर वापस लौटी तो उसे दीपेन्द्र फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला. परिजनों व पड़ोसियों की मदद से उसे फंदे से उतारा और राजकीय अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आत्महत्या का कारण मामूली कहासुनी बताया है.
पढ़ें- चूरू: SI सहित 8 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने का मामला, तस्करों से खाकी का गठजोड़
इसी प्रकार गांव क्यारदा खुर्द में पशुओं का चारा रखने के लिए बने पाटोरपोश में एक गर्भवती महिला ने शनिवार को सुबह फांसी लगा ली. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. नई मंडी थाना पुलिस ने बताया कि गांव क्यारदा खुर्द निवासी महिला शैलेश (22)पत्नी रामनारायण जाट के परिजन खेतों पर कृषि कार्य के लिए गए थे. वह घर पर अकेली थी, तभी उसने घर के पाटोरपोश में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
पढ़ें- SHO विष्णुदत्त आत्महत्या मामले में जांच करने CBI टीम 29 जून को पहुंचेगी चूरू
परिवार के लोग जब खेत से वापस लौटे तो शैलेश फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली. परिजन उसे मोहननगर स्थित राजकीय अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मृतक महिला के भंगो निवासी पीहर पक्ष को दी गई. सूचना के बाद पीहर पक्ष के लोग भी राजकीय अस्पताल पहुंच गए. मेडिकल ज्यूरिष्ट डॉ. पुष्पेन्द्र गुप्ता ने बताया कि पुलिस कार्रवाई के बाद मृतक महिला के शव का मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया और शव परिजनों को सौंप दिया. बताया कि महिला की शादी पांच वर्ष पूर्व हुई थी और वह दो माह की गर्भवती भी थी. पुलिस इन दोनों मामलों में पुलिस जांच कर रही है.