करौली. धौलपुर सांसद डॉ मनोज राजोरिया ने सौरभ चतुर्वेदी हत्याकांड को लेकर रविवार को सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. जिसमें सांसद डॉ राजोरिया ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सौरभ चतुर्वेदी के हत्यारों को अड़तालीस घंटे के अंदर गिरफ्तार नहीं किया गया तो जिला कलेक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा. इस मौके पर भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश राजौरिया, पूर्व उपसभापति वेदप्रकाश उपाध्याय सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
सांसद डॉ मनोज राजोरिया ने पिछले दिनों कलेक्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास एक ढाबे पर युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि एक नौजवान युवक जो ढाबे पर मजदूरी कर अपने घर को चला रहा था. बदमाशों ने मामूली कहासुनी पर सायपुर निवासी सौरभ चतुर्वेदी की गोली मारकर हत्या कर दी. इसकी हम कढ़े शब्दों में निंदा करते हैं.
साथ ही उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार की घटना सामने आई है. इससे ऐसा प्रतीत होता है कि अपराधियों में पूरी तरह से प्रशासन का खौफ खत्म हो गया है. इस मामले को लेकर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से जानकारी ली गई. जिला कलेक्टर को मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि दिलाने के लिए मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेजने को कहा गया है.
वहीं, मृतक के परिजनों को अधिक से अधिक सहायता प्रदान करवाने को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा है. सांसद डॉ मनोज राजोरिया ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा की अगर सौरभ चतुर्वेदी के हत्यारों को अड़तालीस घण्टे में गिरफ्तार नही किया गया तो जिला कलक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
पढ़ें- करौलीः गोली मारकर वेटर की हत्या, घटना के विरोध में मंडरायल कस्बा बंद
बता दें कि करौली शहर के ट्रक यूनियन इलाके के पास गुरुवार रात मामूली बात पर बदमाशों ने फायरिंग कर ढाबे पर एक युवक सौरभ चतुर्वेदी की गोली मारकर हत्या करने के मामले मे पुलिस तीन बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार नही कर सकी है.
आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली पुलिस सहित पांच टीमो का गठन किया है. पुलिस की टीमों ने विभिन्न स्थानों पर आरोपियों की तलाश में दबिश दी. इसके अलावा पुलिस ने घटनास्थल के नजदीक से सीसीटीवी फुटेज को निकालकर वारदात की जांच शुरू की है. फुटेज के आधार पर आरोपियों और उनके साथियों के बारे में विशेष जानकारी जुटाई जा रही है.