हिंडौन सिटी (करौली). सूरौठ थाना क्षेत्र के चिनायटा गांव में सोमवार देर रात बदमाशों ने सरपंच पति की गोली मारकर हत्या कर दी, जिससे आसपास के चौबीसा क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पर डीएसपी किशोरीलाल और सदर थाना प्रभारी कृपाल सिंह मय जाप्ते सहित मौके पर पहुंचे. उन्होंने वहां मौजूद लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली.
उसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हिंडौन के राजकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां गठित मेडिकल बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. मृतक के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस आरोपियों की जगह-जगह दबिश देकर तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें: अजमेर: पारिवारिक कलह के चलते धारदार हथियार से पति ने की पत्नी की हत्या
सूरौठ थाना प्रभारी बालकृष्ण ने बताया, मृतक के परिजनों ने बताया कि चिनायटा सरपंच आशा देवी ने बताया, उसके पति पप्पू सिंह डागुर को सोमवार शाम कुछ लोग शादी में सोमला गांव लेकर गए थे. सुबह पप्पू सिंह डागुर का शव सड़क किनारे मिला. मृतक के शरीर पर काफी संख्या में गोली के निशान मिले हैं. परिजनों ने दो नामजद आरोपी घनश्याम और तोताराम के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
यह भी पढ़ें: करौली में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कांस्टेबल की बेरहमी से हत्या, पत्थरों से सिर कुचला
मौके पर पहुंचे एएसपी प्रकाश चंद ने घटना की जानकारी ली और नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की. एएसपी ने परिजनों को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया. थाना प्रभारी बालकृष्ण ने बताया, अभी तक मामले का खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.