ETV Bharat / state

कोरोना गाइडलाइन के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस

करौली में गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर एक बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में कलेक्टर ने बताया कि 26 जनवरी को मुंशी त्रिलोकचन्द माथुर स्टेडियम में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. इस दौरान राज्य सरकार की ओऱ से जारी की गई कोरोना गाइडलाइन की पूर्ण रूप से पालना की जाएगी.

Republic Day with Corona Guideline, कोरोना गाइडलाइन के साथ गणतंत्र दिवस
कोरोना गाइडलाइन के साथ गणतंत्र दिवस
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 2:10 PM IST

करौली. जिला कलेक्ट्रेट सभागार में गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर मंगलवार को एक बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में कलेक्टर ने कहा कि आगामी 26 जनवरी को मुंशी त्रिलोकचन्द माथुर स्टेडियम में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. इस दौरान राज्य सरकार की ओर से जारी की गई कोरोना गाइडलाइन की पूर्ण रूप से पालना की जाएगी.

बैठक में अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा कि समारोह में आने वाले सभी अतिथियों, गणमान्य नागरिकों, विभिन्न संगठनों, शहीदों की वीरांगनाएं, स्वतंत्रता सैनानियों की पत्नियों, सेवानिवृत सैनिक और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की जाए. जिससे किसी को भी असुविधा न हो. इसके लिए प्रोटोकाल के रूप में कार्मिक लगाए जाए.

उन्होंने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता और नगर परिषद आयुक्त स्टेडियम का समतलीकरण, साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. जिला कलक्टर ने बताया कि जिले के सभी राजकीय कार्यालयों, संस्थाओं और प्रतिष्ठानों पर प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा.

इसके बाद प्रातः 8.15 बजे जिला कलक्टर निवास पर और प्रातः 8.30 बजे कलक्ट्रेट कार्यालय पर ध्वजारोहण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मुख्य समारोह मुंशी त्रिलोकचन्द माथुर स्टेडियम करौली में प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के साथ ही आरंभ होगा. इसके तत्काल पुलिस बैंड की ओर से राष्ट्रीय धुन प्रसारण, प्रातः 9.05 बजे मुख्य अतिथि की ओर से परेड का निरीक्षण और मार्च पास्ट की सलामी, प्रातः 9.20 बजे माननीय राज्यपाल महोदय के संदेश का पठन किया जाएगा.

पढ़ें- जालोर बस अग्निकांड पर भड़की सियासत...अब वसुंधरा ने की दोषी कर्मचारियों और अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

जिला कलेक्टर ने सबंधित अधिकारियों को मुख्य समारोह स्थल की सुरक्षा व्यवस्था, सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम, वाहन पार्किंग व्यवस्था,चिकित्सा, पेयजल, विद्युत व्यवस्था तथा लाउडस्पीकर, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए. इसी प्रकार रिहर्सल के दौरान चिकित्सा व्यवस्था और 26 जनवरी को मुख्य समारोह में पूरी मेडिकल टीम की व्यवस्था के लिए सीएमएचओ को निर्देश दिए. बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर सहित सबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.

करौली. जिला कलेक्ट्रेट सभागार में गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर मंगलवार को एक बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में कलेक्टर ने कहा कि आगामी 26 जनवरी को मुंशी त्रिलोकचन्द माथुर स्टेडियम में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. इस दौरान राज्य सरकार की ओर से जारी की गई कोरोना गाइडलाइन की पूर्ण रूप से पालना की जाएगी.

बैठक में अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा कि समारोह में आने वाले सभी अतिथियों, गणमान्य नागरिकों, विभिन्न संगठनों, शहीदों की वीरांगनाएं, स्वतंत्रता सैनानियों की पत्नियों, सेवानिवृत सैनिक और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की जाए. जिससे किसी को भी असुविधा न हो. इसके लिए प्रोटोकाल के रूप में कार्मिक लगाए जाए.

उन्होंने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता और नगर परिषद आयुक्त स्टेडियम का समतलीकरण, साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. जिला कलक्टर ने बताया कि जिले के सभी राजकीय कार्यालयों, संस्थाओं और प्रतिष्ठानों पर प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा.

इसके बाद प्रातः 8.15 बजे जिला कलक्टर निवास पर और प्रातः 8.30 बजे कलक्ट्रेट कार्यालय पर ध्वजारोहण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मुख्य समारोह मुंशी त्रिलोकचन्द माथुर स्टेडियम करौली में प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के साथ ही आरंभ होगा. इसके तत्काल पुलिस बैंड की ओर से राष्ट्रीय धुन प्रसारण, प्रातः 9.05 बजे मुख्य अतिथि की ओर से परेड का निरीक्षण और मार्च पास्ट की सलामी, प्रातः 9.20 बजे माननीय राज्यपाल महोदय के संदेश का पठन किया जाएगा.

पढ़ें- जालोर बस अग्निकांड पर भड़की सियासत...अब वसुंधरा ने की दोषी कर्मचारियों और अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

जिला कलेक्टर ने सबंधित अधिकारियों को मुख्य समारोह स्थल की सुरक्षा व्यवस्था, सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम, वाहन पार्किंग व्यवस्था,चिकित्सा, पेयजल, विद्युत व्यवस्था तथा लाउडस्पीकर, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए. इसी प्रकार रिहर्सल के दौरान चिकित्सा व्यवस्था और 26 जनवरी को मुख्य समारोह में पूरी मेडिकल टीम की व्यवस्था के लिए सीएमएचओ को निर्देश दिए. बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर सहित सबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.