करौली. कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच जिले से एक राहत भरी खबर सामने आई है. यहां कोरोना उपचार केंद्र में भर्ती 4 साल की बच्ची सहित 6 संक्रमित लोगों शनिवार को नेगेटिव हो गए हैं. जिसके बाद उन्हें कोरोना उपचार केंद्र से डिस्चार्ज कर दिया गया है. स्वस्थ होकर घर वक्त सभी लोगों के चेहरों पर खुशी साफ नजर आ रही थी. वहीं, कलेक्टर ने उन्हें पुष्प वर्षा और माला पहनाकर कोरोना उपचार केंद्र से रवाना किया. साथ ही उनसे सरकार के नियमों का पालन करने की अपील की.
कलेक्टर डॉक्टर मोहन लाल यादव ने बताया कि, कोरोना उपचार केंद्र में भर्ती 4 साल की बच्ची समेत 6 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. नेगेटिव रिपार्ट आने के बाद शनिवार को इन सभी लोगों को पुष्पमाला पहनाकर अपने-अपने घरों के लिए रवाना किया गया. जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग के लगातार प्रयासों से कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. पूर्व में पॉजिटिव पाए गए इन कोरोना संक्रमितों को विवेकानंद स्कूल में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में रखा गया था.
पढ़ेंः गहलोत के मंत्री ने जयपुराइट्स से की चीनी सामान ना खरीदने की अपील
इसके अलावा उन्होने कहा कि, कोरोना वायरस से किसी को भी घबराने की कोई जरूरत नहीं है. नियमों का पालन करने पर इससे बचाव संभव है. इस संबंध में उन्होंने नेगेटिव हुए लोगों के परिजनों से भी अपील की है कि, वो प्रशासन ने जो नियम जारी कर रखे हैं, उनका पूरी तरह से पालन करें. साथ ही अन्य लोगों को भी कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक करें. इस दौरान जिला अस्पताल के पीएमओ दिनेश गुप्ता, पीआरओ धर्मेंद्र कुमार और चिकित्सक लखन लाल मीणा सहित कोरोना उपचार केंद्र के चिकित्सा कर्मी मौजूद रहे.