करौली. कोरोना के चलते प्रदेश में लगभग 6 महीनों से बंद पड़े धार्मिक स्थल सोमवार को खुल गए. मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की तांता लगा रहा. इस दौरान मंदिर प्रशासन और पुलिस प्रशासन की तरफ से सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइनों का पालन सुनिश्चित किया गया. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मंदिरों में लोगों को प्रवेश दिया गया और इस दौरान लोग भी मास्क लगाए नजर आए.
पढ़ें: पाली में खुले सभी धार्मिक स्थल, कोरोना गाइडलाइन का किया जा रहा पालन
मार्च महीने से बंद पड़े शहर के प्रमुख धार्मिक स्थल मदन मोहनजी मंदिर और कैलादेवी मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गई. मंदिरों में प्रवेश और निकासी के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई थी. एक बार में मंदिर परिसर में केवल 50 श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जा रहा था. दर्शनों के तुरंत बाद भक्तों को परिसर में ठहरने नहीं दिया जा रहा है. साथ ही लगातार परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है. मंदिर प्रशासन की तरफ से एक निश्चित दूरी पर घेरे बनाए गए हैं.
एक तरफ प्रदेश में रोजाना कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. दूसरी तरफ मंदिर खोलना का सरकार का फैसला संक्रमण को और बढ़ा सकता है. करौली में 635 कोरोना केस सामने आ चुके हैं. अब तक 7 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है तो 531 लोग रिकवर हो गए हैं. जिले में कोरोना के 97 एक्टिव मामले अभी भी हैं.