करौली. धौलपुर करौली सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने सोमवार को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने संसदीय क्षेत्र की धौलपुर-सरमथुरा-करौली-गंगापुर सिटी रेलवे परियोजना का कार्य आरंभ करवाने की मांग की. इस पर चेयरमैन ने शीघ्र ही कार्य को आरंभ करवाने का आश्वासन दिया.
क्षेत्रीय सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने बताया कि सोमवार को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव से मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र करौली धौलपुर की रेलवे संबंधित मांगों और सुझावों से अवगत कराया गया. उन्होंने बताया कि संसदीय क्षेत्र की सबसे महत्वपूर्ण रेलवे परियोजना धौलपुर, सरमथुरा, करौली, गंगापुर सिटी के संबंध में चेयरमैन से चर्चा कर परियोजना के बारे विस्तृत जानकारी दी.
पढ़ें- SPECIAL: कोरोना काल में पतंग व्यवसाय ने पकड़ी रफ्तार
सांसद ने बताया कि इस रेलवे परियोजना का संशोधित एस्टीमेट तैयार करके उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के महाप्रबंधक की ओर से रेलवे बोर्ड को भेज दिया गया है और इस परियोजना के लिए वर्तमान में 50 करोड़ का बजट भी आवंटित हो चुका है. इस पर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने आश्वासन दिया है कि इस परियोजना का कार्य अति शीघ्र ही आरंभ करवा दिया जाएगा.
सांसद ने कहा कि इसके अतिरिक्त संसदीय क्षेत्र करौली जिले की रेलवे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण मांगों पर भी चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि हिंडौन बाईपास पर निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज का कार्य शीघ्र पूरा करवाने, आगरा बयाना शटल का विस्तार हिंडौन श्रीमहावीरजी रेलवे स्टेशन तक करने, पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव हिंडौन सिटी रेलवे स्टेशन पर करने, उदयपुर सिटी- निजामुद्दीन मेवाड़ एक्सप्रेस और कोटा निजामुद्दीन जनशताब्दी का ठहराव नारायणपुर टटवाड़ा रेलवे स्टेशन पर करने सहित कई अन्य महत्वपूर्ण मांगों को भी चेयरमैन के समक्ष रखा गया.
पढ़ें- करौली : अलग-अलग जगहों पर चोरी की वारदात...नकदी, गहने सहित मंदिर की मूर्ति लेकर फरार हुए चोर
इसके अलावा धौलपुर जिले से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण रेलवे की मांगों को भी चेयरमैन के समक्ष रखा. उन्होंने बताया कि धौलपुर जिले के उत्तर मध्य रेलवे के फाटक संख्या 465 ग्राम साणा ग्राम पंचायत लोहारी को पुनः खोलने, फाटक संख्या 469 पर रेलवे अंडरपास के स्थान पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण करवाने, धौलपुर रेलवे स्टेशन पर गोडवाना एक्सप्रेस, समता एक्सप्रेस, मंगला एक्सप्रेस, अनन्या एक्सप्रेस जैसी कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव और अहमदाबाद आगरा फोर्ट एक्सप्रेस के ठहराव को तीन दिवस से बढ़ाकर प्रतिदिन करने की मांग की गई. इस पर चेयरमैन ने सभी मांगों पर संबंधित रेलवे से प्रस्ताव मंगवा कर शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.