करौली. करौली में सोमवार को कोविड हेल्थ असिस्टेंट एवं कोविड हेल्थ कंसलटेंट की होने वाली भर्ती प्रक्रिया को आगामी समय के लिए स्थगित कर दिया गया है. इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने प्रेस रिपोर्ट जारी कर अभ्यार्थियों से दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित नहीं होने की अपील की है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र मीणा ने बताया कि 7 जून को टाउन हॉल करौली में होने वाली कोविड हेल्थ कंसल्टेंट एवं कोविड हेल्थ असिस्टेंट की भर्ती प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है. उक्त भर्ती प्रक्रिया 10 जून को होना संभावित है. इसलिए भर्ती प्रक्रिया व दस्तावेज सत्यापन के संबंध में कोई भी अभ्यर्थी 7 जून को टाउन हॉल करौली में उपस्थित नहीं होवे. इसकी सूचना मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ने जिला कलेक्टर, सयुंक्त निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी सही संबंधित विभाग को भी भेजी दी है.
पढ़ें- बंदूक के बल पर फल व्यापारी से 1 लाख 20 हजार की लूट
'टीम पर्यावरण जीवनरक्षक' ने प्रकृति को हरा भरा करने के लिये चलायी अनोखी पहल
'टीम पर्यावरण जीवनरक्षक' करौली के सहसंयोजक राहुल शर्मा ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर टीम पर्यावरण जीवनरक्षक करौली की तरफ से चलायी गयी सेल्फी विथ प्लांट मुहिम में 251 पेड़ करौली के लोगों को लगाने के लिए रविवार को घर-घर बांटे गए. साथ ही 111 पौधे टीम सदस्यों द्वारा अलग अलग स्थानों पर लगाये गए.