करौली. राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगातार लगा रहे हैं. वहीं सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा और राजस्थान सरकार में पंचायती राज एव ग्रामीण विकास मंत्री रमेश चंद मीणा के बीच जुबानी जंग भी जारी है. इसी बीच शनिवार को करौली जिले के सपोटरा इलाके के डूडयापुरा गांव में चार दिवसीय हरि कीर्तन कन्हैया दंगल में शिरकत करने पहुंचे सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने सपोटरा विधायक एवं ग्रामीण विकास मंत्री रमेश चंद मीणा पर सीधा जुबानी हमला बोला. किरोड़ी ने मंत्री रमेश को चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि आप की धरती से कह रहा हूं आपकी मां ने दूध पिलाया है तो गहलोत के पास जाओ डॉक्टर किरोडी लाल के हाथ इतने कमजोर नहीं हैं जो कोई मुझे हथकड़ी लगा दे.
यह है पूरा मामला : दरअसल राज सभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा और सूबे के पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा का झगडा किसी से छुपा नही है. मौका आने पर दोनों ही एक दूसरे के खिलाफ तीखे बयान देने में नही चुकते हैं. दूसरी ओर दोनो के समर्थकों की सोशल मीडिया पर आए दिन कटाक्ष देखने को मिल जाते हैं. इसी बीच प्रदेश मे राजस्थान भर्ती परीक्षाओं मे पेपर लीक प्रकरण को लेकर हुई ईडी की एंट्री के बाद राजसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा द्वारा सूबे की गहलोत सरकार पर लगाए जा रहे भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद पिछले दिनों मंत्री रमेश मीणा ने सासंद किरोडी लाल मीणा पर तीखी बयानबाजी की.
उसने (रमेश मीणा) कहा था कि किरोड़ी लाल का सूर्य अस्त हो चुका है मंत्री रमेश मीणा ने आरोप लगाते हुए कहा था कि किरोड़ी लाल खुद अपराधी है उस पर 5 केस लगे हुए फिर भी हमारे मुख्यमंत्री पता नहीं उन्हें क्यों गिरफ्तार नहीं करते. वे रोजाना कुछ ना कुछ बोलता है और जो खुद अपराधी हो जो खुद भ्रष्टाचार में फंसा हो वह सरकार पर आरोप लगाता है और खुले में घूम रहा है. हम मुख्यमंत्री से कहेंगे कि ऐसे लोगों को गिरफ्तार करें. इस बयान के बाद राज्य सभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने पलटवार किया. सांसद मीणा ने कहा था कि भ्रष्टाचार के खिलाफ मैं मुद्दा उठा रहा हूं उससे पूरी सरकार विचलित है इसलिए रमेश मीणा ऐसे बयान दे रहे हैं. अगर मेरे खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं तो जांच करें और मैं दोषी हूं तो मुझे गिरफ्तार करें. बात कुछ ठंडी होती उससे पहले ही मंत्री रमेश मीणा ने किरोड़ी लाल मीणा को अपराधी बताते हुए फिर से जुबानी हमला बोला और किरोड़ी लाल मीणा को आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति बताकर मुख्यमंत्री से मामले में कार्रवाई करने का आग्रह करने की बात कह डाली.
पढ़ें भ्रष्टाचारी होकर भी सरकार पर दबाव बना रहे किरोड़ी लाल, गिरफ्तार करें मुख्यमंत्री : रमेश मीणा
अब मंत्री रमेश मीणा के विधानसभा की धरती पर बोला सीधा हमला : लेकिन राज्यसभा सांसद डॉ किरोडी लाल मीणा भी कहां पीछे रहने वाले थे शनिवार को राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा जैसे ही सपोटरा दौरे पर डूडयापुरा गांव में चार दिवसीय हरि कीर्तन कन्हैया दंगल में शिरकत करने पहुंचे. तो एक बार फिर से उन्होंने मंत्री रमेश चंद मीणा पर सीधा जुबानी हमला बोला और चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि रमेश जी आप की धरती से कह रहा हूं आपकी मां ने दूध पिलाया है तो गहलोत के पास चले जाओ डॉक्टर किरोडी लाल के हाथ इतने कमजोर नहीं हैं जो मुझे हथकड़ी लगा दे.
डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने कहा कि मैं मेरा और मेरी बहन बेटियों का अपमान सहन नही कर सकता. गरीब, पीड़ित, शोषित किसान, युवाओं को न्याय दिलाना और उनकी मदद करने के लिए हमेशा तैयार हूं और यदि जनता के ऊपर किए जा रहे अत्याचारों और बहन बेटियों की रक्षा के लिए आवाज उठाना अपराध है, तो मैं यह अपराध करता रहूंगा चाहे पुलिस मेरे सीने को गोलियों से छलनी कर दे. भाषण के अंत में राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने ग्रामीणों को प्रेम, भाईचारे भाईचारा और एकजुटता से रहने का संदेश दिया.