ETV Bharat / state

लॉकडाउन: करौली के गाड़ियां लोहार के सामने दो वक्त की रोटी का संकट, प्रशासन से लगाई गुहार - Karauli gadiya lohar community

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन के कारण गरीब तबके के लोगों के सामने दो वक्त की रोटी का संकट खड़ा हो गया है. करौली जिले के गाड़ियां लोहार प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

Karauli News,   crisis in front of gadiya lohar community
गाड़ियां लोहार के सामने दो वक्त की रोटी का संकट
author img

By

Published : May 15, 2021, 3:42 PM IST

करौली. प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए सरकार की ओर से 24 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के कारण करौली जिले के गाड़ियां लोहार के परिवार सहित गरीब तबके के लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट सामने खड़ा हो गया है.

गाड़ियां लोहार के सामने दो वक्त की रोटी का संकट

पढ़ें- कोरोना संकट में बंद पड़े प्रतिष्ठानों के लिए विशेष राहत पैकेज की घोषणा करें सरकार- भाजपा जिलाध्यक्ष

बता दें, करौली जिले के मंडरायल उपखंड में रहने वाले गाड़ियां परिवार और लोगों से ईटीवी भारत ने हालचाल जाना. इस दौरान सामने आया कि गाड़ियां लोहार के सामने रोजी-रोटी का संकट है. ये लोग दिहाड़ी मजदूरी कर अपना गुजर-बसर कर रहे थे, लेकिन लॉकडाउन लगने के कारण इनके सामने दो वक्त की रोटी का भी संकट आ खड़ा हो गया है.

गाड़ियां लोहार के लोगों का कहना है कि लॉकडाउन के कारण अब भूखे मरने की नौबत आ गई है. उन्होंने कहा कि अभी ना तो कोई काम-धंधा मिल रहा है और ना ही प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की सहायता की जा रही है. उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन से राशन किट को लेकर कई बार गुहार लगाई गई, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.

मामले को लेकर तहसीलदार भोलाराम बैरवा ने कहा कि गरीब और असहाय परिवारों के लिए राशन किट की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि सोमवार तक सभी को राशन किट उपलब्ध करवा दी जाएगी. वहीं, विकास अधिकारी विजय सिंह मीना ने कहा कि गाड़ियां लोहार परिवार के लिए राशन किट की व्यवस्था की जा रही है.

करौली. प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए सरकार की ओर से 24 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के कारण करौली जिले के गाड़ियां लोहार के परिवार सहित गरीब तबके के लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट सामने खड़ा हो गया है.

गाड़ियां लोहार के सामने दो वक्त की रोटी का संकट

पढ़ें- कोरोना संकट में बंद पड़े प्रतिष्ठानों के लिए विशेष राहत पैकेज की घोषणा करें सरकार- भाजपा जिलाध्यक्ष

बता दें, करौली जिले के मंडरायल उपखंड में रहने वाले गाड़ियां परिवार और लोगों से ईटीवी भारत ने हालचाल जाना. इस दौरान सामने आया कि गाड़ियां लोहार के सामने रोजी-रोटी का संकट है. ये लोग दिहाड़ी मजदूरी कर अपना गुजर-बसर कर रहे थे, लेकिन लॉकडाउन लगने के कारण इनके सामने दो वक्त की रोटी का भी संकट आ खड़ा हो गया है.

गाड़ियां लोहार के लोगों का कहना है कि लॉकडाउन के कारण अब भूखे मरने की नौबत आ गई है. उन्होंने कहा कि अभी ना तो कोई काम-धंधा मिल रहा है और ना ही प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की सहायता की जा रही है. उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन से राशन किट को लेकर कई बार गुहार लगाई गई, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.

मामले को लेकर तहसीलदार भोलाराम बैरवा ने कहा कि गरीब और असहाय परिवारों के लिए राशन किट की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि सोमवार तक सभी को राशन किट उपलब्ध करवा दी जाएगी. वहीं, विकास अधिकारी विजय सिंह मीना ने कहा कि गाड़ियां लोहार परिवार के लिए राशन किट की व्यवस्था की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.