करौली. जिले में रविवार को तेज हवाओं के साथ हुई प्री-मानसून बारिश से कई दिनों से प्रचंड गर्मी और लू से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली. करीब एक घंटा हुई बारिश से तापमान में गिरावट के साथ मौसम सुहावना हो गया. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली.
मई माह से अब तक गर्मी ने अपने तीखे तेवरों से जनजीवन बेहाल कर दिया. तापमान में लगातार बढ़ोतरी से धरती पर मानो आग बरस रही थी. धुप निकलने के साथ ही सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम हो गई थी. लेकिन रविवार को करौली में दोपहर बाद तेज हवा के साथ हुई पहली बारिश से शहर पानी से तर हो गया और सड़कों पर पानी बहने लगा.
बता दे की बीते महीने से ही झुलसा देने वाली तेज गर्मी व उमस के चलते लोगो का जनजीवन प्रभावित हो गया था. जिले का तापमान भी 48 डिग्री को पार गया. ऐसे में लोग बारिश आने की उम्मीद लगाये बैठे थे. रविवार को हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली. बारिश होने से किसानों के चेहरे भी खिलते नजर आये. किसान खेतों मे फसल बोने की तैयारियों की चर्चा करते नजर आये.