करौली. करौली मे गुरुवार को सड़क सुरक्षा माह के तहत पुलिस के जवानों ने आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से मोटरसाइकिल रैली निकाली. रैली को जिला कलेक्ट्रेट परिसर से कलेक्टर और एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मोटरसाइकिल रैली में पुलिस के जवान हाथों में तख्तियां लेकर और हेलमेट पहनकर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया.
बता दें सड़क सुरक्षा माह के दौरान लोगों में यातायात के नियमों की पालना करने एवं हेलमेट का उपयोग करने के प्रति लोगों मे जागरूकता लाने के लिये गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर से जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग और पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया. जागरूकता रैली में पुलिस एवं यातायात पुलिस ने वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात नहीं करने, खतरनाक तरीके से वाहन नहीं चलाने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने और सीट बैल्ट का उपयोग करने का संदेश दे रहे थे.
पढ़ें- करौली में कर्मचारियों की हड़ताल से चरमराई सफाई व्यवस्था, प्रशासन बेपरवाह
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने रैली को रवाना करने के पश्चात कहा कि यातायात के नियमों का पालन कर लोग अपने जीवन के साथ-साथ परिवार का भी जीवन बचा सकते है. उन्होंने कहा कि होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के लिये एवं अपना जीवन बचाने के लियेे हेलमेट और सीट बैल्ट सहित अन्य नियमों का पालना करना आवश्यक है.