करौली. शहर में रविवार दोपहर से तेज बारिश हुई. बारिश हो जाने से शहर के लोगों को गर्मी से राहत मिली है. इससे पहले करौली शहर में रविवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए थे.जिसके बाद दोपहर से शहर ही बारिश ने शहरवासियों को गर्मी से निजात दिला दी.
शहर में बारिश हो जाने से किसान परेशान नजर आए. बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में खेत, पानी से भरे नजर आए. खेतों में पानी भर जाने से फसल खराब होने का डर किसानों को सता रहा है. बारिश के बाद से ही शहर के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
पढ़ें. नशे के सौदागर पुलिस गिरफ्त में, 38 किलो डोडा पोस्त बरामद
किसानों के अनुसार इस समय बारिश फसल के लिए नुकसानदायक है. बारिश से कई जगह बाजरा काला पड़ चुका है.तो कई जगह तिली की फसल में रोग लग गया है. इन दिनों कई जगह बाजरे की फसल की कटाई जोरों से चल रही है. जिससे किसान मायूस नजर आ रहें हैं.