हिंडौन सिटी (करौली). शहर में सोमवार को सैकड़ों महिला व पुरुषों ने जलदाय विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. शहरवासी शहर के दर्जनभर वार्डों में पानी की नियमित सप्लाई नहीं होने पर विरोध कर रहें है. लोगों ने पहले तो जलदाय विभाग के कार्यलय का घेराव कर अधिशासी अभियंता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. उसके बाद सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष एसडीएम कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने जलदाय विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उसके बाद एसडीएम सुरेश बुनकर को शहर के वार्डों में महीनें भर से पानी की सप्लाई नही होने पर शिकायत दर्ज कराई. शहरवासियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर पानी की सप्लाई सुचारू रूप से चालू कराने की मांग की.
ये पढ़ें: हिंडौन सिटी में कोचिंग संस्थानों के खिलाफ हो रही कार्रवाई के विरोध में छात्रों ने किया प्रदर्शन
शहरवासी ललित चतुर्वेदी ने बताया कि शहर के अधिकांश वार्डों में पानी की सप्लाई महीने भर से पूरी तरह ठप्प पड़ी हुई है. उपखण्ड स्तर के अधिकारियों को इस मामले कई दफा अवगत करा दिया है. लेकिन अधिकारियों की अनसुनी से वार्डवासियों को पानी नही मिलने पर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अगर जल्द ही पानी की समस्या का निस्तारण नही हुआ तो मजबूरन उग्र आंदोलन किया जाएगा.
ये पढ़ें: फोन पर बहस के बाद अधिशासी अभियंता ने एईएन को भेजा कारण बताओ नोटिस
बता दें कि शहर की पुरानी पानी की टंकी की राइजिंग लाइन से अवैध नल कनेक्शन होने से शहर के दर्जनभर वार्डों में पानी की सप्लाई ठप्प हो गयी है. जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार को सैकडों की संख्या में लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर इस गंभीर समस्या से अवगत कराया है.
अधिशासी अभियंता आशाराम मीना ने बताया कि राइजिंग लाइन से अवैध कनेक्शन के मामले में जांच की जाएगी. शहर के जिन वार्डों में पानी की समस्या हो रही है.उन वार्डों में पांच दिनों के अंदर पानी की समस्या को हल कर दिया जाएगा.