करौली. जिले की बहुप्रतीक्षित चंबल-पांचना-जगर लिफ्ट परियोजना की मांग को लेकर करौली-धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने केंद्रीय जलसंसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की और मंत्री को ज्ञापन सौपकर चंबल-पांचना-जगर लिफ्ट परियोजना की क्रियान्विति के लिए राज्य सरकार से प्रस्ताव मंगवाकर शीघ्र कार्य शुरू करवाने की मांग की.
करौली धौलपुर सासंद डाक्टर मनोज राजोरिया ने बताया कि ससदीय क्षेत्र करौली-धौलपुर के करौली जिले की चंबल-पांचना-जगर लिफ्ट परियोजना पेयजल और सिचाई से संबधित एक अत्यंत महत्वपूर्ण परियोजना है. इस परियोजना की मांग दशकों पुरानी है.
सासंद ने बताया कि जगर बांध हिण्डौन उपखण्ड का मुख्य जलस्रोत है. लगातार बारिश की कमजोर स्थिति के कारण जगर बांध में जलभराव सिंचाई के अनुकूल नहीं हो रहा है, जिसके कारण हिण्डौन शहर में पेयजल समस्या और ग्रामीण किसानों के लिए सिंचाई की समस्या बनी हुई है.
सांसद ने मंत्री को बताया कि कमजोर मानसून के कारण हिण्डौन के जगर बांध में पानी की आवक कम होने से अधिकांश नहर रीती पड़ी हुई है. इससे समीपवर्ती हजारों किसान सिंचाई के लिए पानी की कमी झेल रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस परियोजना के बाद जिले के किसानों और आमजन की पेयजल समस्या का स्थायी समाधान भी हो जाएगा.
पढ़ें- सड़क सुरक्षा माह: पुलिस के जवानों ने निकाली मोटरसाइकिल रैली, आमजन को किया जागरूक
उन्होंने कहा कि इस परियोजना को पूर्वी राजस्थान के लिए नहरी परियोजना में भी सम्मिलित किया गया. जिसमें पूर्वी राजस्थान के 13 जिले सम्मिलित हैं. सांसद ने कहा कि केंद्रीय जलसंसाधन मंत्री को ज्ञापन सौंपकर चंबल-पांचना-जगर लिफ्ट परियोजना का राज्य सरकार से प्रस्ताव मंगवाकर शीघ्र ही परियोजना की स्वीकृति जारी करते हुए कार्य को शुरू करवाने की मांग की है.