करौली. बरसात के चलते डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों के फैलने की आशंका रहती है, क्योंकि बीमारी फैलाने वाले मच्छरों को प्रजनन के लिए नमी और ठहरा हुआ पानी चाहिए, यानी की जहां पानी ठहरेगा वहां मच्छर पनपेंगे और आमजन को बीमारियों की गिरफ्त में लेंगे. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर सभी स्वास्थ्य केन्द्रों को सतर्क किया है. साथ ही आमजन को जागरूक करने के निर्देश जारी किए गए हैं.
सीएमएचओ डॉ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि जिले भर में हुई बारिश के चलते जगह-जगह पानी इकट्ठा होने लगा है. इसलिए सभी शहरी-ग्रामीण अस्पताल प्रभारियों को अपने क्षेत्र में सर्विलांस बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही अस्पताल पहुंचने वाले बुखार रोगियों की और आशा-एएनएम के मार्फत घर-घर सर्वे कर बुखार के रोगियों की ब्लड स्लाइड बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं.
उन्होंने बताया कि अपने क्षेत्र में आशा-एएनएम सघन एंटीलार्वा गतिविधियों का संचालन कर फैलने से पहले रोकथाम की नीति अपनाएंगे. आमजन को रोकथाम, बचाव और उपचार के प्रति जागरूक कर इस मुहिम से जोड़ने के प्रयास भी किए जाएंगे.
पढ़ें- करौली: गहलोत सरकार के खिलाफ बीजेपी का 'हल्ला बोल' कार्यक्रम, ये होगी आगे की रणनीति
इस दौरान उन्होनें आमजन से अपील करते हुए कहा है कि पक्षियों के लिए रखे जाने वाले परिंडों को सप्ताह में एक बार खाली कर उसे साफ करे, कूलर, फ्रीज के पीछे की ट्रे, गमले, फूलदान इत्यादि के लिए भी यही प्रक्रिया अपनानी चाहिए. इसके साथ ही छत पर रखे टूटे-फूटे सामान, कबाड़-टायर इत्यादि को हटाकर पानी इकट्ठा होने से रोका जाए. पानी की टंकी और अन्य बर्तनों को ढक कर रखा जाए, जिससे मच्छर उनमें प्रवेश कर प्रजनन न कर सकें.