करौली. जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर डॉक्टर सौम्या गुर्जर के निलंबन मामले ने तूल पकड़ लिया है. बीजेपी के तमाम दिग्गज नेताओं ने इस कार्रवाई की कड़ी निंदा की है. इसके साथ ही करौली दौरे पर पहुंचे प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए सरकार पर ताकत और सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया.
सौम्या गुर्जर पर हुई कारवाई को प्रदेश मंत्री ने सरकार के ताकत और सत्ता का दुरुपयोग बताया. जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर डॉक्टर सौम्या गुर्जर और तीन पार्षदों को हटाने मामले में बीजेपी लगातार गहलोत सरकार पर जुबानी हमला बोल रही है. इसी बीच करौली दोरे पर पहुंचे भाजपा प्रदेश मंत्री एव पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल ने सरकार पर सीधे दादागिरी के आरोप लगाते हुए सरकार पर ताकत और सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया.
यह भी पढ़ें. जयपुर ग्रेटर महापौर के निलंबन से मचा सियासी घमासान, एक ट्वीट ने दिलाई पायलट-गहलोत प्रकरण की याद
पूर्व संसदीय सचिव और भाजपा के प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल ने जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर और तीन पार्षदों को हटाने की कार्रवाई को सरकार की दादागिरी बताते हुए ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार दादागिरी कर रही है. सौम्या गुर्जर बहुमत लेकर महापौर बनी हैं. राजस्थान की राजधानी जयपुर के अंदर महापौर बनी है. सरकार सीधे-सीधे अपनी ताकत का और सत्ता का दुरुपयोग कर रही है. निश्चित तौर पर यह असंविधानिक है. प्रदेश मंत्री ने कहा कि वह भी विधायक रहे हैं संविधान में ऐसा प्रावधान नहीं है कि लोकतंत्र के अंदर कोई व्यक्ति जीत कर आए तो इस तरीका से सरकार उसे हटाए.
यह भी पढ़ें. महापौर-पार्षद निलंबन मामला : नहीं चलेगा गहलोत सरकार का अहंकार, कांग्रेस का पतन शुरू : पूनिया
प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि पार्टी का प्रदेश नेतृत्व और प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया की ओर से जो भी निर्देश दिया जाएगा भाजपा नेता उस कार्रवाई को करेंगे. बता दें कि डॉक्टर सौम्या गुर्जर के पति राजाराम गुर्जर करौली नगर परिषद से पूर्व सभापति रहे हैं. वहीं डॉ. सौम्या गुर्जर करौली विधानसभा से निर्दलीय विधायक का चुनाव भी लड़ चुकी हैं. वहीं, करौली जिला परिषद कि सदस्य रही है. निलंबन की कार्रवाई के बाद करौली जिले में भी उनके समर्थकों में भारी रोष व्याप्त नजर आ रहा है.