ETV Bharat / state

जिला स्पेशल टीम की कार्रवाई में लाखों रुपए की स्मैक के साथ एक गिरफ्तार - Smack

करौली के हिण्डोन सिटी में शुक्रवार को नई मंडी थाना ने स्मैक बेचने वालों पर कार्रवाई की. जिसके बाद पुलिस ने हिण्डौन से स्मैक बेचने आ रहे स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 43 ग्राम 360 मिलीग्राम स्मैक बरामद की गई है. इसकी बाजारी कीमत करीब दो लाख रुपए है.

करौली की खबर, Smack smuggler
43 ग्राम 360 मिलीग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 10:50 PM IST

हिण्डौन सिटी (करौली). शहर में जानलेवा नशा स्मैक बेचने वालों पर नकेल कसने की जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने शुक्रवार को प्रभावी कार्रवाई की है. टोडाभीम की ओर से स्मैक लेकर हिण्डौन बेचने आ रहे एक स्मैक तस्कर को डीएसटी टीम ने रास्ते में ही मंडावरा रोड स्थित पटेल नगर चौराहा के पास धर लिया. उससे 43 ग्राम 360 मिलीग्राम स्मैक बरामद की गई है, जिसकी कीमत करीब दो लाख रुपए बताई गई है.

43 ग्राम 360 मिलीग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

वहीं, गिरफ्तार किए गए स्मैक तस्कर से पुलिस सख्ती से पूछताछ कर नशे के सौदागरों का ठिकाना जानने का प्रयास कर रही है. डीएसटी के प्रभारी यदुवीर सिंह को सूचना मिली कि एक युवक मंडावरा गांव की ओर से हिण्डौन शहर में स्मैक बेचने के लिए आ रहा है. इस पर नई मंडी थाना प्रभारी रामरूप पुलिस दल के साथ पटेल नगर चौराहा बाईपास पहुंचे. जहां मंडावरा की तरफ से हिण्डौन की ओर बाइक से आ रहा युवक पुलिस की जीप देखकर वापस भागने लगा. इस पर पुलिस दल ने पीछाकर उसे दबोच लिया. तलाशी लेने पर उससे 43 ग्राम 360 मिलीग्राम स्मैक बरामद हुई. युवक ने अपना नाम कालूराम मीना पुत्र मदनलाल मीना निवासी भोपुर(बालघाट) बताया.

वहीं, उक्त स्मैक की बाजार कीमत करीब दो लाख रुपए है. पुलिस ने उससे उसकी बाइक भी जब्त कर ली है. इन नशे के अवैध धंधे में लिप्त व्यक्तियों के बारे में पुलिस कालूराम से सख्ती से पूछताछ कर रही है. कार्रवाई के दौरान नईमंडी थानाप्रभारी के साथ डीएसटी के मानसिंह, परमजीत सिंह, तेजवीर, मोहन सिंह, साइबर सेल के जिले सिंह, मनीष कुमार आदि मौजूद रहे.

पढ़ें- करौली के हिण्डौन सिटी में तीन बाइक चोर गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि डीएसटी और नईमंडी थाना पुलिस की अवैध नशा बेचने वालों के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई है. पुलिस टीम में शामिल रहे जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा.

हिण्डौन सिटी (करौली). शहर में जानलेवा नशा स्मैक बेचने वालों पर नकेल कसने की जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने शुक्रवार को प्रभावी कार्रवाई की है. टोडाभीम की ओर से स्मैक लेकर हिण्डौन बेचने आ रहे एक स्मैक तस्कर को डीएसटी टीम ने रास्ते में ही मंडावरा रोड स्थित पटेल नगर चौराहा के पास धर लिया. उससे 43 ग्राम 360 मिलीग्राम स्मैक बरामद की गई है, जिसकी कीमत करीब दो लाख रुपए बताई गई है.

43 ग्राम 360 मिलीग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

वहीं, गिरफ्तार किए गए स्मैक तस्कर से पुलिस सख्ती से पूछताछ कर नशे के सौदागरों का ठिकाना जानने का प्रयास कर रही है. डीएसटी के प्रभारी यदुवीर सिंह को सूचना मिली कि एक युवक मंडावरा गांव की ओर से हिण्डौन शहर में स्मैक बेचने के लिए आ रहा है. इस पर नई मंडी थाना प्रभारी रामरूप पुलिस दल के साथ पटेल नगर चौराहा बाईपास पहुंचे. जहां मंडावरा की तरफ से हिण्डौन की ओर बाइक से आ रहा युवक पुलिस की जीप देखकर वापस भागने लगा. इस पर पुलिस दल ने पीछाकर उसे दबोच लिया. तलाशी लेने पर उससे 43 ग्राम 360 मिलीग्राम स्मैक बरामद हुई. युवक ने अपना नाम कालूराम मीना पुत्र मदनलाल मीना निवासी भोपुर(बालघाट) बताया.

वहीं, उक्त स्मैक की बाजार कीमत करीब दो लाख रुपए है. पुलिस ने उससे उसकी बाइक भी जब्त कर ली है. इन नशे के अवैध धंधे में लिप्त व्यक्तियों के बारे में पुलिस कालूराम से सख्ती से पूछताछ कर रही है. कार्रवाई के दौरान नईमंडी थानाप्रभारी के साथ डीएसटी के मानसिंह, परमजीत सिंह, तेजवीर, मोहन सिंह, साइबर सेल के जिले सिंह, मनीष कुमार आदि मौजूद रहे.

पढ़ें- करौली के हिण्डौन सिटी में तीन बाइक चोर गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि डीएसटी और नईमंडी थाना पुलिस की अवैध नशा बेचने वालों के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई है. पुलिस टीम में शामिल रहे जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.