करौली. जिले के हिण्डौन इलाके में शराब माफियाओं का तड़के रात आतंक देखने को मिला. जहां गुरुवार देर रात तक शराब की दुकान खुली मिलने पर तहसीलदार दुकान को बंद कराने गए तो माफियाओं ने तहसीलदार और उनके ड्राइवर के साथ मारपीट कर दी. साथ ही तहसीलदार की गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो तब तक माफिया फरार हो गए. पुलिस माफिया की तलाश में जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार देर रात सुरौठ से हिंडौन सिटी की तरफ आ रहे तहसीलदार मनीराम कीचड़ को सूरौठ इलाके में शराब की दुकान खुली मिली, तो वह शराब की दुकान पर मौके पर पहुंचे और शराब की दुकान देर रात तक खुलने का कारण पूछते हुए दुकान को बंद करने को बोला, तो इतने में शराब माफिया तहसीलदार पर भड़क गए और तहसीलदार और उनके ड्राइवर के साथ मारपीट कर दी.
इतना ही नहीं माफियाओं ने तहसीलदार की गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दी. जिससे तहसीलदार की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. जैसे ही घटना की जानकारी सुरौठ पुलिस को मिली तो सुरौठ थाना पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा और तहसीलदार से जानकारी लेकर माफियाओं को पकडने का प्रयास किया, लेकिन तबतक माफिया मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस माफियाओं की तलाश मे जुट गई है.
यह है पूरा घटनाक्रम
तहसीलदार मनीराम खीचड़ ने बताया कि उपखंड अधिकारी ने सूचना दी कि कलेक्टर ने मैसेज किया है कि ढिंढोरा गांव में शाम को कुछ दुकानें खुल रही है. इस पर पटवारी लक्ष्मण सैनी और गिरदावर गिरधारी लाल गुप्ता को मौके पर भेजा तो दोनों ने जाकर दुकानें बंद करवाई. जबकि कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर दुकानें खुल रही थी. इसके बाद उन्होंने सूचना दी कि कुछ दुकानदार दुकानें बंद नही कर रहे हैं.
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचा तो एक दुकान खुली हुई थी और शराब की बिक्री हो रही थी. उन्होंने बताया कि जैसे ही दुकान पर पहुंचा तो दुकानदार भाग गया. इस पर सुरौठ थाने को सूचना दी गई. तभी दुकान के पास एक शख्स आया और गाली-गलौ कर लोगों की भीड़ को बुला लिया. इसके बाद उन्होंने मारपीट शुरू कर दी.