करौली. हिंडौन शहर में जल्दी ही केंद्रीय विद्यालय की स्थापना होने जा रही है.इस बात के संकेत केंद्रीय विद्यालय संगठन नई दिल्ली कि आयुक्त ने दिए हैं. केंद्रीय विद्यालय खुलने से बाहर जाकर अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को परेशानी से छुटकारा मिलेगा.
पढ़ेंः पुजारी से मारपीट का मामलाः पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट ग्रामीणों ने दी आंदोलन की धमकी
करौली-धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने बताया कि करौली के हिंडौन शहर में केंद्रीय विद्यालय स्थापना की उनके प्रयासों को निकट भविष्य में सफलता मिलने की प्रबल संभावना है. केंद्रीय विद्यालय की स्थापना के लिए सासंद अनवरत प्रयासरत भी हैं. सांसद ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय संगठन नई दिल्ली की आयुक्त सुश्री निधि पांडे की ओर से पत्र लिखकर अवगत कराया गया है कि करौली के हिंडौन शहर में नवीन केंद्रीय विद्यालय स्थापित करने के लिए पेश किए गए. प्रस्ताव को मानकों के अनुरूप मानते हुए नवीन केंद्रीय विद्यालय के प्रस्तावों की सूची में सम्मिलित कर लिया गया है.
सांसद ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय की स्थापना को लेकर वह पूर्ण रुप से आशान्वित हैं. आगामी बजट सत्र और इससे पूर्व ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की ओर से उनके संसदीय क्षेत्र के हिंडौन शहर और आसपास की जनता को नवीन केंद्रीय विद्यालय की घोषणा करेंगे. सांसद ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी सत्र में हिंडौन शहर में केंद्रीय विद्यालय शुरू हो जायेगा.
पढ़ेंः घर जा रहे बीएसएफ सब इंस्पेक्टर पर जानलेवा हमला, बस में सीट को लेकर शुरू हुआ था विवाद
बता दें हिंडौन शहर की जनता की मांग पर क्षेत्रीय सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने केंद्रीय विद्यालय संगठन की आयुक्त सहित केंद्रीय शिक्षा मंत्री और पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर संसदीय क्षेत्र के हिंडौन शहर में केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग की थी. जिसके बाद जिला प्रशासन की ओर से प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था. उस प्रस्ताव को केंद्रीय विद्यालय संगठन नई दिल्ली की ओर से नवीन केंद्रीय विद्यालयों के प्रस्तावों की सूची में सम्मिलित किया गया है.