करौली. शहर में पावर हाउस के पास स्थित शराब की दुकान के छत पर एक व्यक्ति का शव मिला है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. मृतक समथुरा थाना इलाके का निवासी था.
युवक की शिनाख्त आकाश पुत्र हाकिम सिंह जाटव निवासी मेड़े की गांव थाना सरमथुरा के रूप में की गई है. यह घटना 31 जुलाई यानी गुरुवार की है. युवक शहर के सुभाष नगर में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता था. आकाश की मौत की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों के साथ लोगों ने एनएच 11वी सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया. इसकी सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक बाबूलाल मीणा ने परिजनों के साथ समझाइश की. उन्होंने मामले में निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया. जिसके बाग विरोध कर लोग हाईवे से उठे. फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. जिसके बाद मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें: करौली के आर्यन ने सात समंदर पार भारत का किया नाम रोशन, बनाया दुर्व्यवहार रहित ऐप
पुलिस उपाधीक्षक बाबूलाल मीना ने बताया है कि परिजनों और समाज के लोगों को समझाइश कर हाईवे पर लगा जाम को खुलवा दिया गया है. मौके पर एफएसएल की टीम बुलाई गई है. घटना से जुड़े साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. मामले में जांच जारी है.