ETV Bharat / state

करौली शहर में पांचवें दिन भी जारी रहा कर्फ्यू, विरान दिखीं सडकें...7 अप्रैल को दो घंटे की रहेगी ढील

Karauli Uproar Case : करौली शहर में हिंदू नव संवत्सर के मौके पर निकाली जा रही बाइक रैली पर पथराव व उपद्रव के बाद लगातार शहर में कर्फ्यू 5वें दिन जारी रहा तो वहीं इंटरनेट सेवाएं भी बंद रहीं. इधर पुलिस ने मामले में 37 लोगों को नामजद करने के साथ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मामले में अब तक 22 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.

Karauli Uproar Case
करौली हिंसा मामला
author img

By

Published : Apr 6, 2022, 8:14 PM IST

करौली. राजस्थान में करौली हिंसा के बाद शहर में लगातार (Rajasthan Karauli Communal Violence) कर्फ्यू जारी है. 5वें दिन बुधवार को सिर्फ बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षार्थी, राजकीय कार्यालयों के कार्मिक और अधिवक्ताओं को कर्फ्यू के दौरान अनुमत किया गया. प्रशासन द्वारा सुबह 8 बजे से 10 बजे तक दूध व सब्जी की विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई की गई.

दरअसल, करौली शहर के हटवाड़ा फुटाकोट इलाके में 2 अप्रैल को नव संवत्सर के मौके पर निकाली जा रही बाइक रैली पर हुए पथराव व आगजनी की घटना के बाद प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं. करौली शहर में फिलहाल भारी पुलिस बल तैनात है और शांति-व्यवस्था के लिए पुलिस-प्रशासन प्रयास कर रहा है.

क्या है करौली की स्थिति...

वहीं, पुलिस द्वारा मामले में अब तक 22 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, जिनमें से 20 लोगों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेजा गया. जबकि दो लोगों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया. मामले में पुलिस ने दर्ज कराई FIR में 37 लोगों को नामजद (FIR Against Mayor Soumya Gurjar Husband) करने के साथ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें प्रमुख रूप से वार्ड नंबर 35 के पार्षद मतलूब अहमद व जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर के पति एवं करौली के पूर्व सभापति राजाराम गुर्जर का नाम भी शामिल है.

उपद्रव मामले को लेकर दर्ज FIR में भाजपा नेता राजाराम गुर्जर को किया गया नामजद : 2 अप्रैल को करौली में हुए उपद्रव मामले में करौली नगर परिषद के पूर्व सभापति राजाराम गुर्जर को भी नामजद किया गया है. राजाराम गुर्जर वर्तमान जयपुर नगर निगम ग्रेटर मेयर सौम्या गुर्जर के पति हैं. मामले में करौली नगर परिषद के पार्षद मतलूब अहमद को भी नामजद किया गया है. राजाराम गुर्जर व मतलूब अहमद अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

पढ़ें : करौली हिंसा पर राज्यपाल, CM समेत कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने जताई चिंता...DM ने शांति बनाए रखने की अपील की

पुलिस ने उपद्रव मामले में दर्ज एफआईआर में 37 लोगों को नामजद किया है. मामले मे अब तक 22 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें 20 लोगों को न्यायालय में पेश किया जा चुका है जो पुलिस रिमांड पर हैं. वहीं, गिरफ्तार 2 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इधर बुधवार को पथराव की घटना घटना के मुख्य साजिशकर्ता पार्षद मतलूफ अहमद को पकड़ने के लिए पुलिस की स्पेशल टीम और अन्य टीमों ने विभिन्न जगहों पर दबीश भी दी, लेकिन आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पुलिस अधिकारी कर रहे शांति-व्यवस्था के प्रयास : करौली शहर के हटवाड़ा बाजार में 2 अप्रैल को निकाली जा रही बाइक रैली पर पथराव के बाद हुई आगजनी की घटना के बाद नगर परिषद क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया. शहर में लगातार पांचवे दिन कर्फ्यू जारी है. वहीं, पुलिस के अधिकारी भी करौली में डेरा जमाए हुए हैं. भरतपुर रेंज आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा, पूर्व एसपी मृदृल कच्छावा, एएसपी प्रकाश चन्द सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी करौली में पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं. करौली में बीते 5 दिनों से इंटरनेट सेवाएं भी बंद हैं. शहर में भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात है. इधर जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत और एसपी शैलेंद्र सिंह इन्दौलिया ने आमजन से शान्ति बनाये रखने की अपील की है.

मंदिरों के बाहर पुलिस का जाप्ता तैनात : करौली शहर के हटवाड़ा बाजार में 2 अप्रैल को निकाली जा रही बाइक रैली पर पथराव के बाद हुई आगजनी की घटना के बाद शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए और कोई भी अप्रिय घटना घटित नहीं हो. इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से करौली के प्रसिद्ध मदन मोहन जी मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों के बाहर पुलिस के अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं. हथियारों से लैस पुलिस के जवान सुरक्षा की कमान संभाले हुए हैं. वहीं, मस्जिदों के बाहर भी पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.

पढ़ें : भाजपा जांच समिति की रिपोर्ट तैयार, सदस्य बोले- सुनियोजित था षड्यंत्र...मेयर सौम्या गुर्जर के पति पर FIR दर्ज

घटना के विरोध में सपोटरा उपखंड आधा दिन रहा बंद : करौली शहर के हटवाड़ा बाजार में 2 अप्रैल को निकाली जा रही बाइक रैली पर पथराव के बाद हुई आगजनी की घटना के विरोध में बुधवार को सपोटरा कस्बा आधा दिन शांतिपूर्ण बंद रहा. इस दौरान शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहे. वहीं, उपखंड अधिकारी अनुज भारद्वाज आमजन से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए नजर आए.

कर्फ्यू में गुरुवार को दो घंटे की रहेगी ढील : करौली जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि जिले में नवरात्रा के अवसर पर हुई आगजनी के बाद लगाए कर्फ्यू में कुछ शिथिलता दी गई है. जिला कलेक्टर ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र करौली में गुरुवार को प्रातः 9 बजे से प्रातः 11 बजे तक छूट दी गई है. उन्होंने बताया कि इस छूट अवधि में सब्जी, फल, किराने की दुकानें, दूध की डेयरी खुलेगी व पैट्रोल पम्प खुले रहेंगे एवं गैस एजेंसियों द्वारा गैस सिलेंडरों की सप्लाई की जा सकती है.

इनके अतिरिक्त शेष गतिविधियों पर प्रतिबंध यथावत रहेगा. जिला कलेक्टर ने बताया कि सब्जी व फल मंडी के लिए आडत का स्थान मुंशी त्रिलोक चंद्र माथुर स्टेडियम करौली चिन्हित किया है. खुदरा विक्रेता उक्त स्थान से क्रय कर निर्धारित स्थान पर अपनी दुकान व ठेले से विक्रय कर सकते हैं. इसके साथ ही दूध डेयरी तथा परचून की दुकानें उक्त निर्धारित समय में खोल सकेंगी. उपभोक्ता सामान क्रय करने हेतु किसी भी प्रकार के वाहन का उपयोग नहीं करेंगे.

करौली. राजस्थान में करौली हिंसा के बाद शहर में लगातार (Rajasthan Karauli Communal Violence) कर्फ्यू जारी है. 5वें दिन बुधवार को सिर्फ बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षार्थी, राजकीय कार्यालयों के कार्मिक और अधिवक्ताओं को कर्फ्यू के दौरान अनुमत किया गया. प्रशासन द्वारा सुबह 8 बजे से 10 बजे तक दूध व सब्जी की विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई की गई.

दरअसल, करौली शहर के हटवाड़ा फुटाकोट इलाके में 2 अप्रैल को नव संवत्सर के मौके पर निकाली जा रही बाइक रैली पर हुए पथराव व आगजनी की घटना के बाद प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं. करौली शहर में फिलहाल भारी पुलिस बल तैनात है और शांति-व्यवस्था के लिए पुलिस-प्रशासन प्रयास कर रहा है.

क्या है करौली की स्थिति...

वहीं, पुलिस द्वारा मामले में अब तक 22 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, जिनमें से 20 लोगों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेजा गया. जबकि दो लोगों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया. मामले में पुलिस ने दर्ज कराई FIR में 37 लोगों को नामजद (FIR Against Mayor Soumya Gurjar Husband) करने के साथ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें प्रमुख रूप से वार्ड नंबर 35 के पार्षद मतलूब अहमद व जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर के पति एवं करौली के पूर्व सभापति राजाराम गुर्जर का नाम भी शामिल है.

उपद्रव मामले को लेकर दर्ज FIR में भाजपा नेता राजाराम गुर्जर को किया गया नामजद : 2 अप्रैल को करौली में हुए उपद्रव मामले में करौली नगर परिषद के पूर्व सभापति राजाराम गुर्जर को भी नामजद किया गया है. राजाराम गुर्जर वर्तमान जयपुर नगर निगम ग्रेटर मेयर सौम्या गुर्जर के पति हैं. मामले में करौली नगर परिषद के पार्षद मतलूब अहमद को भी नामजद किया गया है. राजाराम गुर्जर व मतलूब अहमद अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

पढ़ें : करौली हिंसा पर राज्यपाल, CM समेत कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने जताई चिंता...DM ने शांति बनाए रखने की अपील की

पुलिस ने उपद्रव मामले में दर्ज एफआईआर में 37 लोगों को नामजद किया है. मामले मे अब तक 22 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें 20 लोगों को न्यायालय में पेश किया जा चुका है जो पुलिस रिमांड पर हैं. वहीं, गिरफ्तार 2 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इधर बुधवार को पथराव की घटना घटना के मुख्य साजिशकर्ता पार्षद मतलूफ अहमद को पकड़ने के लिए पुलिस की स्पेशल टीम और अन्य टीमों ने विभिन्न जगहों पर दबीश भी दी, लेकिन आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पुलिस अधिकारी कर रहे शांति-व्यवस्था के प्रयास : करौली शहर के हटवाड़ा बाजार में 2 अप्रैल को निकाली जा रही बाइक रैली पर पथराव के बाद हुई आगजनी की घटना के बाद नगर परिषद क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया. शहर में लगातार पांचवे दिन कर्फ्यू जारी है. वहीं, पुलिस के अधिकारी भी करौली में डेरा जमाए हुए हैं. भरतपुर रेंज आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा, पूर्व एसपी मृदृल कच्छावा, एएसपी प्रकाश चन्द सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी करौली में पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं. करौली में बीते 5 दिनों से इंटरनेट सेवाएं भी बंद हैं. शहर में भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात है. इधर जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत और एसपी शैलेंद्र सिंह इन्दौलिया ने आमजन से शान्ति बनाये रखने की अपील की है.

मंदिरों के बाहर पुलिस का जाप्ता तैनात : करौली शहर के हटवाड़ा बाजार में 2 अप्रैल को निकाली जा रही बाइक रैली पर पथराव के बाद हुई आगजनी की घटना के बाद शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए और कोई भी अप्रिय घटना घटित नहीं हो. इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से करौली के प्रसिद्ध मदन मोहन जी मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों के बाहर पुलिस के अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं. हथियारों से लैस पुलिस के जवान सुरक्षा की कमान संभाले हुए हैं. वहीं, मस्जिदों के बाहर भी पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.

पढ़ें : भाजपा जांच समिति की रिपोर्ट तैयार, सदस्य बोले- सुनियोजित था षड्यंत्र...मेयर सौम्या गुर्जर के पति पर FIR दर्ज

घटना के विरोध में सपोटरा उपखंड आधा दिन रहा बंद : करौली शहर के हटवाड़ा बाजार में 2 अप्रैल को निकाली जा रही बाइक रैली पर पथराव के बाद हुई आगजनी की घटना के विरोध में बुधवार को सपोटरा कस्बा आधा दिन शांतिपूर्ण बंद रहा. इस दौरान शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहे. वहीं, उपखंड अधिकारी अनुज भारद्वाज आमजन से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए नजर आए.

कर्फ्यू में गुरुवार को दो घंटे की रहेगी ढील : करौली जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि जिले में नवरात्रा के अवसर पर हुई आगजनी के बाद लगाए कर्फ्यू में कुछ शिथिलता दी गई है. जिला कलेक्टर ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र करौली में गुरुवार को प्रातः 9 बजे से प्रातः 11 बजे तक छूट दी गई है. उन्होंने बताया कि इस छूट अवधि में सब्जी, फल, किराने की दुकानें, दूध की डेयरी खुलेगी व पैट्रोल पम्प खुले रहेंगे एवं गैस एजेंसियों द्वारा गैस सिलेंडरों की सप्लाई की जा सकती है.

इनके अतिरिक्त शेष गतिविधियों पर प्रतिबंध यथावत रहेगा. जिला कलेक्टर ने बताया कि सब्जी व फल मंडी के लिए आडत का स्थान मुंशी त्रिलोक चंद्र माथुर स्टेडियम करौली चिन्हित किया है. खुदरा विक्रेता उक्त स्थान से क्रय कर निर्धारित स्थान पर अपनी दुकान व ठेले से विक्रय कर सकते हैं. इसके साथ ही दूध डेयरी तथा परचून की दुकानें उक्त निर्धारित समय में खोल सकेंगी. उपभोक्ता सामान क्रय करने हेतु किसी भी प्रकार के वाहन का उपयोग नहीं करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.