करौली. पुलिस ने शनिवार को ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए (Karauli police arrested an accused) अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है. पुलिस ने गैंग के एक बदमाश को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी से 5 अवैध देसी कट्टा और 40 देसी कारतूस बरामद किए हैं. साथ ही एक बाइक जब्त की गई है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
एसपी नारायण टोगस ने बताया कि जिला स्पेशल टीम एवं सदर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए शातिर बदमाश भूपेन्द्र निवासी धौलपुर को पकड़ा है. आरोपी के पास से 5 अवैध देशी कट्टा और 40 कारतूस बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस के हैड कांस्टेबल रविंद्र सिंह को आरोपी के बारे में सूचना मिली थी. इस पर सदर थानाधिकारी ने पुलिस टीम के साथ कोंडर मोड़ से आगे चैनपुर पुलिया पर नाकाबंदी की. इस दौरान सरमथुरा की ओर से करौली की तरफ बाइक से तेज गति से आता हुआ एक बदमाश नजर आया.
पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो आरोपी बाइक लेकर वापस भागने का प्रयास किया. इस पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया. पुलिस की जांच में बाइक की टंकी पर प्लास्टिक कट्टे के थैले में 5 अवैध देशी कट्टा, 40 कारतूस मिले. इन्हें जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में आरोपी ने उपरोक्त हथियारों को अंकित निवासी बाड़ी से तथा 40 कारतूसों को मुर्रा उर्फ देवेन्द्र ठाकुर निवासी बरखेडा तन सरानीखेडा से खरीद कर लाना बताया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.