करौली. जिले की मासलपुर तहसील के छेंडकापुरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो चचेरे भाई एक दूसरे की जान के दुश्मन बन बैठे. बता दें कि अस्पताल चौकी प्रभारी महावीर सिंह ने बताया की मासलपुर तहसील के छेड़कापुरा गांव में दो चचेरे भाइयों में लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा है.
जमीनी विवाद को लेकर बुधवार शाम को दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. मारपीट खूनी संघर्ष में बदल गया. इस दौरान चले लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया. हमले में एक पक्ष के रामजीलाल उसका पुत्र नरेश और नरेश का साला दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलों को परिजन जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद रामजीलाल को मृत घोषित कर दिया.
पढ़ेंः करौली : मौसमी बीमारियों का बढ़ रहा प्रकोप, अस्पतालों में तीन गुना बढ़ी मरीजों की संख्या
वहीं नरेश और दीपक का उपचार चिकित्सालय में जारी है. बता दें कि घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है. वहीं मृतक की सूचना मिलते ही परिजनों ने रो-रोकर कोहराम मचा दिया.