करौली. जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा व समन्वय समिति की बैठक का आयोजन हुआ. जिसमें जिला कलेक्टर ने वन विभाग के अधिकारियों को जिले में संचालित अवैध आरा मशीन संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. साथ ही इस संबंध में जिला स्तर पर भेजी गई सूची के अनुसार कार्य करने एवं अलग से समीक्षा बैठक आयोजित करने की बात कही.
जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बैठक की समीक्षा करते हुए सूचना प्रौद्योगिकी के अधिकारी को ई-मित्रों द्वारा निर्धारित शुल्क से ज्यादा शुल्क लेने वालों पर कार्रवाई करने, समस्त ई-मित्रों पर 1 सितंबर से जारी की गई नई रेट लिस्ट को चस्पा करवाने, विद्युत विभाग के अधिकारियों को विद्यालयों में बकाया कनेक्शनों को शीघ्र ही पूर्ण करवाने, बकाया जीएसएस की प्रगति की समीक्षा करने, ढीले तारों को टाइट करने, जिला शिक्षा अधिकारी को पिछले वर्ष स्कूलों में नामांकन घटने का कारण एवं 10 विद्यालयों में नामांकन घटने का मुख्य कारण क्या रहा, इस संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने और आपकी बेटी योजना में लाभार्थियों के आवेदन क्यों नहीं आए, इस संबंध में भी सूचना उपलब्ध करवाने निर्देश दिए.
पढ़ें- अभयारण्य के रूप में विकसित होगा बंसी पहाड़पुर खनन क्षेत्र, केंद्र को भेजा जाएगा प्रस्ताव
उन्होंने एसई पीएचईडी को विभाग द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं की गति बढ़ाने, नगर परिषद आयुक्त को आवारा पशुओं को पकड़ने की कार्रवाई करने, इंदिरा रसोई का समय-समय पर मॉनिटरिंग व निरीक्षण करने एवं चिकित्सालय में पेयजल की समस्या के निस्तारण के लिए अन्य विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए.
पशुपालन विभाग के अधिकारी को टीकाकरण करवाने, कृषि विभाग के उपनिदेशक को फूड प्रोसेसिंग की प्रक्रिया को जारी रखने, उद्यान विभाग के सहायक निदेशक को मधुमक्खी पालन की लक्ष्यानुसार स्वीकृति जारी करने एवं अधिक लक्ष्य प्राप्त करने के लिए निदेशालय को पत्र लिखने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने सीएमएचओं को कोरोना के संबंध में अधिक से अधिक सैंपलिंग करने एवं मौसमी बीमारियों के प्रति सतर्कता बरतने, पीएमओ को कोविड-19 से गंभीर मरीजो को चिकित्सालय में भर्ती कर उसकी उचित देखभाल करने एवं जिला क्षय रोग अधिकारी को सिलिकोसिस प्रकरणों का निस्तारण करवाने के निर्देश दिए.