करौली/नई दिल्ली. भाजपा के करौली-धौलपुर सांसद मनोज राजोरिया ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी से मुलाकात कर कोविड-19 की दूसरी लहर के समय में सेवा ही संगठन के तहत किये गये कार्यों के संबंध में जानकारी दी. वहीं, संसदीय क्षेत्र के महत्वपूर्ण विषयों जैसे धौलपुर-करौली-सरमथुरा-गंगापुरसिटी रेल परियोजना एवं केन्द्रीय विद्यालय हिण्डौन के संबंध में चर्चा की.
सांसद राजोरिया ने दोनों जिलों में मेडिकल कॉलेज की घोषणा हेतु उनका धन्यवाद दिया तथा मेडिकल कॉलेजों के निर्माण कार्यों की प्रगति के संबंध में प्रधानमंत्री को जानकारी दी. इसके साथ ही पीएम केयर फंड से डीआरडीओ द्वारा 300 बेड के चिकित्सालयों हेतु नवीन ऑक्सीजन प्लान्टों की स्वीकृति हेतु आभार व्यक्त किया.
पढ़ें : भाजपा की राह पर कांग्रेस, उपचुनाव में लेगी राम नाम का सहारा...डोटासरा-प्रताप तो इसी ओर कर रहे इशारा
राजोरिया ने बताया कि प्रधानमंत्री ने कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान क्षेत्र की स्थितियों तथा चिकित्सा व्यवस्थाओं, पीएम केयर फंड के तहत डीआरडीओ द्वारा स्थापित किये जा रहे ऑक्सीजन प्लान्टों, टीकाकरण की स्थिति के बारे में जानकारी ली. साथ ही क्षेत्र से संबंधित अन्य विकास के मुद्दों पर चर्चा की साथ ही जल्दी ही समस्या समाधान का अश्वासन दिया.