करौली. करौली जिले में बढ़ते कोरोना के ग्राफ और संक्रमित मरीजों को समुचित इलाज उपलब्ध कराने की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए शनिवार को जिला कलेक्टर ने बालघाट पीएससी का निरीक्षण किया. कलेक्टर ने पीएचसी की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग कोरोना संक्रमण प्रसार को रोकने तथा संक्रमितों को समुचित उपचार मिले, इसके लिए सभी व्यवस्थाओं को चॉक चोबंद करने में अधिकारियों की टीम के साथ पूरी मुस्तैदी से जुटे हुए हैं. कलेक्टर जिले में पल पल की गतिविधियों तथा गाइड लाइन की पालना के साथ ही ऑक्सीजन की समुचित व्यवस्था, रेमडेसिविर सहित अन्य आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता के संबंध में पूरी मॉनिटरिंग एवं उच्च स्तर पर समन्वय बनाकर व्यवस्थाएं बेहतर बनाए रखने में जुटे हैं.
पढ़ें- लॉकडाउन: करौली के गाड़ियां लोहार के सामने दो वक्त की रोटी का संकट, प्रशासन से लगाई गुहार
शनिवार को कलेक्टर ने बालघाट पीएचसी में बनाये गये कोविड सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देख चिकित्सकों की टीम का हौंसला बढाते हुए अस्पताल में मरीजों के उपचार की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने अस्पताल में भर्ती मरीजों के समुचित उपचार, दवाइयों की उपलब्धता तथा अन्य संसाधनों के संबंध में जानकारी ली. कलेक्टर ने चिकित्सकों का हौंसला बढ़ाते हुए मरीजों की तत्परता से सेवा करने की बात कहीं तथा प्रशासन की ओर से हर प्रकार के सहयोग का भरोसा दिलाया. उन्होंने चिकित्सालय में ऑक्सीजन उपलब्धता आरटीपीसीआर जांच आदि के संबंध में भी सवाल जवाब कर जानकारी ली.