करौली. बसों का टैक्स कम नहीं करने के विरोध मे प्रदेशव्यापी हड़ताल के चलते करौली मुख्यालय पर बुधवार को प्राईवेट बसों की हड़ताल रही. जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों की जनता को आवागमन करने के लिए समस्या का सामना करना पड़ा.
राज्य सरकार द्वारा बढ़ा हुआ टैक्स कम नहीं करने के विरोध में बुधवार को प्रदेश भर के निजी बस मालिकों ने हड़ताल का निर्णय लिया. प्रदेशव्यापी हड़ताल के चलते करौली जिले में प्राइवेट बसों के चक्के जाम रहे. जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों की जनता को आवागमन के लिए समस्या का सामना करना पड़ा.
निजी बस मालिकों ने बताया कि राज्य सरकार प्रतिदिन टैक्स पर बढ़ोतरी कर रही है. डीजल पर प्रतिदिन महंगाई बढ़ रही है लेकिन निजी बस मालिकों को कोई राहत नहीं मिल रही है. प्रदेशव्यापी हड़ताल के चलते करौली में भी बस मालिकों ने हड़ताल करने का निर्णय लिया है. साथ ही सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए मांग रखी है कि जल्द ही सरकार उनकी सुध लें.