करौली. राजस्थान प्रदेश में 3 सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम आ गए हैं. राजसमंद में भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी, सहाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री देवी और सुजानगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज मेघवाल ने जीत दर्ज की है.
हालांकि, इस परिणाम को लेकर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए करौली भाजपा जिलाध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया ने कहा है कि राजस्थान की सरकार ने अपनी पूरी सरकारी मशीनरी का उपयोग किया, दुरुपयोग करने के बाद भी भाजपा राजसमंद सीट को जीतने मे कामयाब रही है. यह भाजपा के लिए अच्छा है.
पढ़ें- सहाड़ा विधानसभा सीट फिर कांग्रेस की झोली में, गायत्री देवी बोली- जनता ने दिया ऐतिहासिक आशीर्वाद
उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस को सहाड़ा, सुजानगढ़ मे कांग्रेस को बढ़त मिली है तो इसमें सरकारी मशीनरी का प्रयोग किया गया है. इस वजह से यह सीटे भाजपा हारी है. जिलाध्यक्ष ने पश्चिम बंगाल के चुनाव नतीजों के मामले पर बताया कि पश्चिम बंगाल में जो पार्टी 3 सीटों से लेकर 100 के पास पहुंच रही है. यह भारतीय जनता पार्टी की बड़ी उपलब्धि है. इसके अलावा अन्य पांचों जगह पर भी भारतीय जनता पार्टी आगे बढ़ी है पीछे नहीं रही है. समीकरण उठाकर देख लो पांचों जगह पर भारतीय जनता पार्टी आगे रहेगी. असम, पांडुचेरी में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला है. नकारात्मक होने की वजह से ही जनता के बीच में कांग्रेस की यह हालत हुई है.