करौली. जिले के नादौती थाना अंतर्गत शहर चौकी पर तैनात एएसआई सुरेश चंद को करौली एसीबी टीम (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने 5000 रुपए की रिश्वत लेते हुए शुक्रवार को रंगे हाथों गिरफ्तार (ACB team arrested ASI Suresh Chand red handed taking bribe) किया है.
रिश्वत खोर एएसआई नादौती थाना अंतर्गत शहर पुलिस चौकी इंचार्ज के पद पर कार्यरत था. जिसके खिलाफ परिवादी रणजीत सिंह पुत्र प्रहलादसिंह निवासी कैमा पुलिस थाना नादौती जिला करौली की ओर से दर्ज प्रकरण में मदद करने की एवज में 20 हजार रुपए की मांग करने का परिवाद दर्ज करवाया था.
पढ़े:करौली: ACB ने हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार...जानें पूरा मामला
परिवाद में बताया गया कि परिवादी ने पुलिस थाना नादौती पर एक प्रकरण दर्ज कराया. जिसमें बताया गया कि उसके विरुद्ध भी विपक्षी पार्टी की ओर से प्रकरण दर्ज करवा दिया गया. उक्त दोनों प्रकरणों का अनुसंधान एएसआई सुरेश कर रहे थे. एएसआई सुरेश की ओर से परिवादी के विरुद्ध दर्ज प्रकरण में मदद करने की एवज में 20 हजार रुपए की मांग की तथा बाद में 5 हजार रुपए देने पर सौदा तय हुआ.
एसीबी टीम की ओर से दर्ज परिवाद का सत्यापन करवाया गया. सत्यापन में 5 हजार रुपए रिश्वत की मांग की पुष्टि होना पाई गई. शिकायत पर शुक्रवार को आरोपी एएसआई सुरेश चंद पुत्र रामखिलाड़ी निवासी महस्वा पुलिस थाना श्रीमहावीरजी द्वारा रिश्वत की राशि 5 हजार रुपए को परिवादी से पुलिस चौकी शहर में अपनी कार्य करने की टेबल पर रखी. जिस पर परिवादी से निर्धारित इशारा प्राप्त होने पर एसीबी टीम ने आरोपी एएसआई सुरेश चंद को रंगे हाथों गिरफ्तार करते हुए रिश्वत राशि को फाइल से बरामद कर लिया गया.