हिंडौन सिटी (करौली). सहारा इंडिया में जमा निवेशकों का पैसा समय बीतने के बाद भी नहीं मिलने पर नाराजगी जताई है. साथ ही शुक्रवार को कंपनी संचालकों द्वारा सालों से परेशान किए जाने को लेकर सीएम के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया है. साथ ही मांग किए कि जल्द से जल्द उनका जमा पैसा दिलाया जाए.
पढ़े.करौली के आर्यन ने सात समंदर पार भारत का किया नाम रोशन, बनाया दुर्व्यवहार रहित ऐप
आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से सहारा इंडिया के दर्जनों जमाकर्ता एवं कार्यकर्ता सोमवार को सुबह एसडीओ कार्यालय पहुंचे और कार्यालय में एसडीओं सुरेश बुनकर को ज्ञापन दिया. इसके माध्यम से जमाकर्ता एवं कार्यकर्ताओं ने बताया कि उन्होंने अपना पेट काट कर सहारा इंडिया के योजनाओं में अपना पैसा जमा कराया था.
जमाकर्ता ऋषि चतुर्वेदी ने बताया कि मैंने सहारा इंडिया एक योजना में प्रति माह हज़ार हज़ार रुपये जमा कराए. समयावधि पूरी होने के बाद जब वे पैसा लेने के लिए कार्यालय पहुंचे तो कार्यालय में कार्यरत कार्मिक कोई ना कोई बहना बना कर उन्हे टरका दिया जाता है. जिससे जमाकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि सहारा इंडिया के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में पैसे जमा किए जिसकी समयावधि दो साल पहले पूरी हो गई थी लेकिन इसका भुगतान नहीं करने पर जमाकर्ताओं व कार्यकर्ताओं को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
महावीरजी निवासी इंद्रप्रकाश शर्मा ने बताया कि महावीरजी क्षेत्र के निवेशकों का करोडों रुपये सहारा इंडिया में जमा है. जिसकी समय की अवधि पूरी हो चुकी है. साल भर बाद भी निवेशकों का पैसा नहीं मिल रहा. हजारों निवेशकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.