करौली. लोकसभा चुनाव में जीत के बाद रविवार को करौली पहुंचे सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने सहयोग के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार जाताया. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष हेमेंद्र वशिष्ठ, दिलीप गुप्ता, बबली चतुर्वेदी, चंद्रकांत बेनीवल सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान करौली-धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने बताया कि चुनाव में सहयोग करने वाले कार्यकर्ताओं के लिए धन्यवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया.
जिस प्रकार से क्षेत्र की जनता ने एक बार फिर विश्वास करके मुझे सांसद बनाया है मैं किसी काम में पीछे नहीं हटूंगा. क्षेत्र में व्याप्त पानी की समस्या को लेकर सरकार गंभीर है. उन्होंने कहा कि जल शक्ति के कैबिनेट मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत से ईस्टर्न कैनाल योजना के बारे में चर्चा की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा के दौरान हर गांव ढाणी पानी पहुंचाने का वादा किया था. उस पर स्वयं प्रधानमंत्री गंभीरता से काम कर रहे हैं. मेरी जनता जनार्दन के चरणों में अपील है कि प्रकृति से बड़ी कोई चीज नहीं है. पानी बहुत अनमोल है, इसे व्यर्थ न बहाएं. पानी अमृत के समान है इसे संजो कर रखना चाहिए. बारिश के दिनों में पानी का संरक्षण करना चाहिए. जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान चलाया जिसमें सभी ने उनका साथ दिया. इसी प्रकार पानी बचाओ में भी सभी लोग सहयोग करें.
अधिक से अधिक पौधा रोपण करें. मनोज राजोरिया ने बताया कि हिंडौन में चल रही सीवरेज कार्य में हो रही लापरवाही की कई बार शिकायत आ चुकी. नगर परिषद हिंडौन में लंबे समय से चल रहे सीवरेज निर्माण कार्य में चल रही लापरवाही की शिकायत संबंधित मंत्रालय में कर चुका हूं. इस समय कांग्रेस की सरकार है हिंडौन में कांग्रेस का बोर्ड है. कांग्रेस कार्यकाल में विकास कार्यों में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है. कांग्रेस सिर्फ स्वयं के हितों के लिए काम करती है. सीवरेज कार्य में हो रही लापरवाही को संसद में उठाया जाएगा. इसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी. सीवरेज निर्माण कार्य में लिप्त चाहे कोई भी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.