करौली. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर और 1 अप्रैल से आयोजित होने वाले कैलादेवी के लक्खी मेले को लेकर गुरुवार को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी प्रीति चंद्रा की अध्यक्षता में काईम बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में एएसपी रविंद्र सिंह, डीएसपी, थानाधिकारी और यातायात अधिकारी आदि मौजूद रहे.
बैठक में एसपी ने लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गैर जमानती वारंट की तामील अधिक से अधिक कराएं. लोकल स्पेशल एक्ट की कार्रवाई पर जोर देते हुए कहा कि ऑर्म्स एक्ट, जुआ एक्ट, आबकारी अधिनियम आदि पर कार्रवाई की जाए, जिससे आमजन को राहत महसूस हो. साथ ही थानों पर चिन्हित टॉप10 अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.
वहीं 1 अप्रैल से आयोजन होने वाले राजस्थान के प्रसिद्ध मेलों में शुमार कैलादेवी मेले के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए एसपी ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए. दुर्घटना होते ही तुरंत कार्रवाई की जाए तथा वारदातों पर विशेष ध्यान रखा जाए.
एसपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो लंबे समय से मामले थाने में दर्ज हैं. उनका जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए तथा अपराध पर नियंत्रण, अवैध हथियार और नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए रणनीति बनाकर अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए. ताकि जिला अपराध मुक्त बन सके और जिले में कोई भी अपराधी अपराध करने से पहले सोचें, जिस पर सभी पुलिस अधिकारियों ने ऐसा ही करने का वादा किया.