करौली. जिले में सवर्ण समाज के युवाओं ने टोडाभीम विधायक पीआर मीणा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ऐसे में शुक्रवार को आक्रोशित युवाओं ने विधायक का पुतला जलाते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए.
बता दें कि 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर विधायक पीआर मीणा अपने विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. वहीं सवर्ण समाज के युवाओं का आरोप है कि विधायक ने भाषण के दौरान भड़काऊ भाषण दिया. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मामले को लेकर आक्रोशित सवर्ण समाज के युवाओं ने शुक्रवार को विधायक का पुतला फूंका और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही युवाओं ने विधायक से माफी मांगने की मांग की है. युवाओं ने कहा की अगर विधायक ने माफी नहीं मांगी तो आगामी 6 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में वोट की चोट देकर कांग्रेस पार्टी को आईना दिखा देंगे.
क्या कहा था विधायक ने
युवाओं ने बताया की विधायक ने अंबेडकर जयंती के अवसर पर मोहनपुरा की बैरवा बस्ती में सवर्ण समाज के खिलाफ बयान दिया कि आज हम जो कुछ भी हैं बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की देन है, अगर ये नहीं होते तो सवर्ण समाज के लोग अपने समाज के लोगों को कहीं भी न रहने देते. अपनी ताकत को पहचानो और अब तुम भी ताकतवर बन जाओ' इस बयान को लेकर सवर्ण समाज के लोगों में भारी रोष है.