करौली. बीते दिनों सपोटरा थाना अन्तर्गत गज्जू पुरा निवासी एक युवती का पेड़ से लटका हुआ शव मिला था. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए थाने में मामला दर्ज कराया था. लेकिन पांच दिन बाद आरोपी के गिरफ्तार नहीं होने पर मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया. जल्द ही हत्या का खुलासा और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की.
वहीं बसपा नेता हंसराज बालौती ने कहा कि सपोटरा क्षेत्र के गज्जू पुरा की युवती के हत्याकांड की वारदात को मंगलवार को पांच दिन बीत गए. लेकिन दोषियों और सांप्रदायिकता फैलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ किसी भी प्रकार की पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है. सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक हिंसा भड़काने सहित समाज की भावनाओं को आहत पहुंचाने वाली पोस्ट डाली गई, जिसमें भड़काऊ पोस्ट फिर दलित बेटी हुई जिहाद और बलात्कार का शिकार. उसकी पोस्ट से यह पता चलता है कि पोस्ट डालने वाले व्यक्ति को हत्या के आरोपियों के बारे में जानकारी है, जिसके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करा दिया गया. लेकिन पुलिस द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हुई है.
इसके अलावा दादनपुर निवासी वंदना मीणा का शव सोमवार दोपहर में नीम के पेड़ के से लटका मिला. युवती अपने घर से लापता हुई थी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसके बाद शव को पेड़ से उतारकर उसका पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. घटना को बीते 24 घंटे से ज्यादा समय हो चुका है. लेकिन प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई.
ऐसे में गज्जू पुरा और दादनपुर में हुई घटनाओं में प्रशासन की ओर से अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसको लेकर लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है. आमजन की मांग है की दोषियों के खिलाफ प्रशासन सख्त से सख्त कार्रवाई करे. सांप्रदायिक माहौल खराब करने वाले व्यक्ति पर भी कार्रवाई करे. इस दौरान बसपा जिलाध्यक्ष जमना लाल, लोकसभा में बसपा प्रत्याशी रहे रामकुमार बैरवा सहित बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.