ETV Bharat / state

Toll Tax मांगने पर उखड़ गए 'साहब'...टोलकर्मी पर बरसाए लात घूंसे

टोल ऑपरेटर को एएसपी से टोल वसूलना उस वक्त महंगा पड़ गया. जब उसने भरतपुर में कार्यरत एएसपी से टोल मांगने पर उसकी जमकर लाठी डंडों से पिटाई कर दी. ये घटना हिण्डौन-करौली मार्ग स्थित फैलीपुरा टोल प्लाजा की है.

karauli news  hindon news  asp beaten toll worker  toll worker for demanding toll tax  karauli asp beaten toll worker
एएसपी से मांगा टोल तो टोल ऑपरेटरों पर चलाए लाठी डंडे...
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 9:51 PM IST

हिण्डौन सिटी (करौली). घटना के बाद एएसपी की दबंगई सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में एएसपी अपने साथियों के साथ टोल ऑपरेटरों पर लाठी डंडे चलाते नजर आ रहे हैं. इस दौरान टोल प्लाजा में दो ऑपरेटर गंभीर रूप से घायल भी हो गए, जिन्हें हिण्डौन के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एएसपी से मांगा टोल तो टोल ऑपरेटरों पर चलाए लाठी डंडे...

टोल प्लाजा पर कार्यरत घायल आपरेटर गोविंद ने बताया कि करौली की तरफ से शाम के वक्त एक स्कार्पियो और डिजायर गाड़ी आई. उनसे टोल देने की बात कही, तो उसमें सवार एक व्यक्ति ने अपना परिचय भरतपुर एएसपी परमाल गुर्जर के रूप में दिया. उनसे आई कार्ड मांगा तो उन्होंने अपने साथियों के साथ टोल पर लाठी डंडे से हमारे ऊपर हमला कर दिया.

यह भी पढ़ें: राख हुए सपने! मेहंदी लगने से पहले ही जल गए अरमान

उनके हमले के दौरान मेरा साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गया. प्लाजा के कांट्रैक्टर लक्ष्मण सिंह ने जानकारी दी कि टोल पर काम कर रहे आपरेटर ने टोल मांगा तो अपने को भरतपुर का एएसपी परमाल गुर्जर कहते हुए ऑपरेटरों की लाठी डंडों से पिटाई कर दी, जिससे दो टोल आपरेटर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का मेडिकल करवाकर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई जाएगी.

हिण्डौन सिटी (करौली). घटना के बाद एएसपी की दबंगई सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में एएसपी अपने साथियों के साथ टोल ऑपरेटरों पर लाठी डंडे चलाते नजर आ रहे हैं. इस दौरान टोल प्लाजा में दो ऑपरेटर गंभीर रूप से घायल भी हो गए, जिन्हें हिण्डौन के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एएसपी से मांगा टोल तो टोल ऑपरेटरों पर चलाए लाठी डंडे...

टोल प्लाजा पर कार्यरत घायल आपरेटर गोविंद ने बताया कि करौली की तरफ से शाम के वक्त एक स्कार्पियो और डिजायर गाड़ी आई. उनसे टोल देने की बात कही, तो उसमें सवार एक व्यक्ति ने अपना परिचय भरतपुर एएसपी परमाल गुर्जर के रूप में दिया. उनसे आई कार्ड मांगा तो उन्होंने अपने साथियों के साथ टोल पर लाठी डंडे से हमारे ऊपर हमला कर दिया.

यह भी पढ़ें: राख हुए सपने! मेहंदी लगने से पहले ही जल गए अरमान

उनके हमले के दौरान मेरा साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गया. प्लाजा के कांट्रैक्टर लक्ष्मण सिंह ने जानकारी दी कि टोल पर काम कर रहे आपरेटर ने टोल मांगा तो अपने को भरतपुर का एएसपी परमाल गुर्जर कहते हुए ऑपरेटरों की लाठी डंडों से पिटाई कर दी, जिससे दो टोल आपरेटर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का मेडिकल करवाकर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.