ETV Bharat / state

भक्तों ने नम आखों से दी मां को विदाई...बैंड बाजों के साथ निकाली शोभायात्रा - karaulli yatra

नौ दिन से मां दुर्ग की उपासना कर रहे भक्तों ने मंगलवार को उनकी नम आंखो से विदाई की. हर साल की भांति इस साल भी भक्तों ने मां को झांकियों के साथ विसर्जित किया. इसके साथ ही बैंड बाजों के साथ शोभायात्रा निकाली.

karaulli news, karaulli yatra, goddess durga immersion, hindon news
author img

By

Published : Oct 8, 2019, 6:49 PM IST

करौली. जिलेभर मे मंडरायल कस्बे में विभिन्न जगहों पर 9 दिन से चल रहे मां दुर्गा के नवरात्रों के धार्मिक अनुष्ठानों का समापन हुआ. समापन के साथ ही हर वर्ष की तरह दुर्गा की झांकियों का मंगलवार को विसर्जन किया गया.

भक्तों ने नम आखों से दी मां को विदाई

भक्तमंडल द्वारा मां दुर्गे की पूजा-अर्चना कर कस्बे के विभिन्न मोहल्लों से एक-एक कर मां दुर्गा की शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में जमकर अबीर गुलाल उड़ाई गई. इसके बाद डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए चंबल नदी पर ले जाया गया, जहां चंबल नदी में स्टिमर की सहायता से बीच नदी की धार में सभी प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. इस दौरान चंबल नदी मां के जयकारों से गूंज उठी.

यह भी पढ़ें- अजमेरः विजयादशमी के मौके पर राजपूत समाज ने की 'शस्त्र पूजा'


दशहरे के मौके पर विहिप- बजरंग दल ने की शस्त्र पूजा, जय श्री राम के लगाए नारे

हिंडौन सिटी. दशहरे के मौके पर हिंडौन में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने शस्त्र पूजा की. कार्यकर्ताओं ने अयोध्या में राम मंदिर बनाए जाने और समाज में राम विरोधी रूपी रावण को खत्म करने का संकल्प लिया.

दशहरे के मौके पर विहिप- बजरंग दल ने की शस्त्र पूजा
संघ कार्यकर्ता धर्मेंद्र गेरा ने कहा कि रामायण व महाभारत काल से ही शस्त्र पूजन किया जाता है. इस परंपरा के चलते दशहरा के दिन विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा शस्त्र पूजन किया गया. शस्त्र रखना किसी को डराने का काम नहीं है. शस्त्र के साथ सज्जन पुरुष को शस्त्र चलाने का साहस भी होना चाहिए.

करौली. जिलेभर मे मंडरायल कस्बे में विभिन्न जगहों पर 9 दिन से चल रहे मां दुर्गा के नवरात्रों के धार्मिक अनुष्ठानों का समापन हुआ. समापन के साथ ही हर वर्ष की तरह दुर्गा की झांकियों का मंगलवार को विसर्जन किया गया.

भक्तों ने नम आखों से दी मां को विदाई

भक्तमंडल द्वारा मां दुर्गे की पूजा-अर्चना कर कस्बे के विभिन्न मोहल्लों से एक-एक कर मां दुर्गा की शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में जमकर अबीर गुलाल उड़ाई गई. इसके बाद डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए चंबल नदी पर ले जाया गया, जहां चंबल नदी में स्टिमर की सहायता से बीच नदी की धार में सभी प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. इस दौरान चंबल नदी मां के जयकारों से गूंज उठी.

यह भी पढ़ें- अजमेरः विजयादशमी के मौके पर राजपूत समाज ने की 'शस्त्र पूजा'


दशहरे के मौके पर विहिप- बजरंग दल ने की शस्त्र पूजा, जय श्री राम के लगाए नारे

हिंडौन सिटी. दशहरे के मौके पर हिंडौन में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने शस्त्र पूजा की. कार्यकर्ताओं ने अयोध्या में राम मंदिर बनाए जाने और समाज में राम विरोधी रूपी रावण को खत्म करने का संकल्प लिया.

दशहरे के मौके पर विहिप- बजरंग दल ने की शस्त्र पूजा
संघ कार्यकर्ता धर्मेंद्र गेरा ने कहा कि रामायण व महाभारत काल से ही शस्त्र पूजन किया जाता है. इस परंपरा के चलते दशहरा के दिन विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा शस्त्र पूजन किया गया. शस्त्र रखना किसी को डराने का काम नहीं है. शस्त्र के साथ सज्जन पुरुष को शस्त्र चलाने का साहस भी होना चाहिए.
Intro:करौली जिलेभर मे विभिन्न जगहो पर नो दिनो से चल रहे मां दुर्गा की झांकियों के मंगलवार को भक्तो ने मां दुर्गा को नम आंखों से विदाई दी..डीजे-बैण्डबाजों की धुन पर भक्तों ने मां अंबे की झांकियों की प्रमुख मार्गो से शोभायात्रा निकाल  प्रतिमाओं को चंबल नदी में विसर्जन किया ..


Body:

डीजे-बैण्डबाजों की धुन पर भक्तों ने नमः आखो से मां को दी विदाई,

करौली

करौली जिलेभर मे विभिन्न जगहो पर नो दिनो से चल रहे मां दुर्गा की झांकियों के मंगलवार को भक्तो ने मां दुर्गा को नम आंखों से विदाई दी..डीजे-बैण्डबाजों की धुन पर भक्तों ने मां अंबे की झांकियों की प्रमुख मार्गो से शोभायात्रा निकाल  प्रतिमाओं को चंबल नदी में विसर्जन किया ..

करौली के मंडरायल कस्बे में 9 दिन से चल रहा है मां दुर्गा के नवरात्रों के धार्मिक अनुष्ठानो का समापन हुआ.. समापन के साथ ही हर बर्ष की भांती दुर्गा की झांकियों का मंगलवार को विसर्जन  किया गया.. भक्तमंडल द्वारा मां दुर्गे की पूजा-अर्चना कर कस्बे के विभिन्न मोहल्लों से एक-एक कर मां दुर्गे की शोभायात्रा निकाली गई.. शोभायात्रा में जमकर अबीर गुलाल उड़ाई गई..इसके बाद डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए चंबल नदी के लिए ले जाया गया.. जहां चंबल नदी में स्टिमर की सहायता से बीच नदी की धार में सभी प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया.. इस दोरान चंबल नदी मां के जयकारों से गूंज उठी...





Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.