करौली. जिलेभर मे मंडरायल कस्बे में विभिन्न जगहों पर 9 दिन से चल रहे मां दुर्गा के नवरात्रों के धार्मिक अनुष्ठानों का समापन हुआ. समापन के साथ ही हर वर्ष की तरह दुर्गा की झांकियों का मंगलवार को विसर्जन किया गया.
भक्तमंडल द्वारा मां दुर्गे की पूजा-अर्चना कर कस्बे के विभिन्न मोहल्लों से एक-एक कर मां दुर्गा की शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में जमकर अबीर गुलाल उड़ाई गई. इसके बाद डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए चंबल नदी पर ले जाया गया, जहां चंबल नदी में स्टिमर की सहायता से बीच नदी की धार में सभी प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. इस दौरान चंबल नदी मां के जयकारों से गूंज उठी.
यह भी पढ़ें- अजमेरः विजयादशमी के मौके पर राजपूत समाज ने की 'शस्त्र पूजा'
दशहरे के मौके पर विहिप- बजरंग दल ने की शस्त्र पूजा, जय श्री राम के लगाए नारे
हिंडौन सिटी. दशहरे के मौके पर हिंडौन में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने शस्त्र पूजा की. कार्यकर्ताओं ने अयोध्या में राम मंदिर बनाए जाने और समाज में राम विरोधी रूपी रावण को खत्म करने का संकल्प लिया.