करौली. जिले में बुधवार को इदरीसीयान कमेटी पंच दर्जियान की ओर से नवनिर्वाचित पार्षदों और जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ. इस सम्मान समारोह राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन आबिद कागजी और विधायक लाखन सिंह मीना की ने शिरकत की.
इस दौरान समाज के लोगों ने चेयरमैन और विधायक को अपनी समस्याओं से अवगत कराया. इसपर उनको जल्दी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया गया. शहर के निजी मैरिज होम में आयोजित कार्यक्रम में बीते माह नगर निकाय के चुनावों में नव निर्वाचित हुए पार्षद और जनप्रतिनिधियों का माला साफा और शॉल भेंट कर स्वागत किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक लाखन सिंह और प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन आबिद कागजी ने कहा की विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए कोई भी कसर नही छोडी जाएगी.
पढ़ें: मध्य प्रदेश के 100 से अधिक हथियारबंद लोगों ने किया 40 महिलाओं व बच्चों का अपहरण, 6 आरोपी गिरफ्तार
साथ ही कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास रहेगा. नगरपरिषद बजट की कमी से जुझ रही है बजट की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से वार्ता कर अतिरिक्त बजट दिलवाया जाएगा. इस दौरान भाजपा पर कटाक्ष करते हुए करौली विधायक लाखन सिंह ने कहा कि देश का अन्नदाता सड़क पर कड़कड़ाती ठंड में बैठा हुआ है. इस दौरान नगर परिषद सभापति के पुत्र अमीमूदीन, उपसभापति सुनील सैनी, कांग्रेस नेता सुशील शर्मा, रूखसार हाजी सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे.
कब्रिस्तान की समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन
पंच दर्जियान समाज के लोगों ने विधायक लाखन सिंह और कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन आबिद कागजी को ज्ञापन सौप कब्रिस्तान की समस्या समाधान की मांग की.पंच दर्जीयान के लोगो ने बताया कि पंच दर्जीयान का कब्रिस्तान वजीरपुर गेट बाहर गौशाला पुलिया के पास स्थित है. जिसमें सैकड़ों वर्ष पुरानी कब्रे बनी हुई है. इसके साथ हीवर्तमान में मरने वाले इसी कब्रिस्तान में दफनाए जाते हैं. कब्रिस्तान में जाने के लिए मुख्य सड़क से कब्रिस्तान तक लगभग 300 मीटर का रास्ता है जो कि पूरी तरह से अवरुद्ध है और पानी भरा हुआ है.
जिसके कारण कब्र में पानी भर जाता है और कब्र नष्ट हो रही हैं. लोगों ने कहा कि समाज में जब भी किसी मौत होती है तो गइयत ले जाने के दौरान भारी परेशानी का सामना करना पडता है. वहीं, हर बार बल्ली और पटेलों की मदद से कच्चा रास्ता बनाकर कब्रिस्तान तक पहुंचा जाता है. इस समस्या से निजात के लिए कब्रिस्तान की बाउंड्री बनाई जाए और पानी की निकासी के साथ सड़क का निर्माण करवाया कराया जाए. जिससे समाज की समस्या का समाधान हो सके. इसपर विधायक ने शीघ्र ही समस्या समाधान करने का भरोसा दिया है.