ETV Bharat / state

दुकानों में भरा एक फीट पानी, व्यापारियों को हो रही परेशानी - here is heavy rain in Karauli

करौली में झमाझम बारिश जारी है, जिससे व्यापारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं शहर में मेघ झमाझम बरसे करीब एक घंटे की बारिश में 2 इंच पानी बरसा इससे शहर पूरी तरह जलमग्न हो गया.

व्यापारियों को हो रही परेशान, करौली व्यापारियों परेशान, करौली में झमाझम बारिश, करौली की खबर Traders are getting worried, Karauli businessmen are upset, there is heavy rain in Karauli, news of Karauli
author img

By

Published : Sep 7, 2019, 3:06 PM IST

हिंडौन (करौली). जिले में शनिवार से करीब ग्यारह बजे से झमाझम बारिश जारी है. वहीं नगर परिषद प्रशासन के दावों की पोल खोल रही है. एक घंटे की बारिश ने पूरे शहर पानी से भर गया. कटरा और सर्राफा बाजार सहित आधा दर्जन से अधिक जगहों पर दुकानदारों की दुकानों में एक फीट पानी भर गया.

करौली में दुकानों में भरा एक फीट पानी

जिससे व्यापारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बरसात से पहले नगर के खारी नाले में सफाई के भरपूर दावे किए गए थे. लेकिन आज एक घंटे की बारिश ने परिषद के दावों की पोल खोल कर रख दी. कचड़े से अटे पड़े नाले का पानी ऊपर तक आ रहा है और सड़क पर बहते हुए लोगों के घरों में भी घुस रहा है.

यह भी पढ़ेंः करौलीः चिकित्सा मंत्री ने वीडियो काॅन्फ्रेंस के जरिए आशाओं से किया संवाद

वहीं शहर में मेघ झमाझम बरसे करीब एक घंटे की बारिश में 2 इंच पानी बरसा इससे शहर पूरी तरह जलमग्न हो गया. सुबह से ही आसमान में काले बादल की लुकाछिपी चलती रही. इसी बीच बीते दिन लोग उमस एवं गर्मी से बेहाल रहे. शुक्रवार की सुबह हुई बरसात से शहर की विभिन्न कॉलोनियों में सहित बाजार में पानी पानी हो गया, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हुई. इस मौसम में इस क्षेत्र में इसे अब तक की सर्वाधिक वर्षा माना जा रहा है. बरसात से कटरा बाजार ने तो दुकानों में पानी घुस गया दुकानदार सामान समेटकर लकड़ी के पट्टे पर बैठे रहे. इसी तरह शीतला चौराहा, परशुराम धर्मशाला के सामने, मनीराम पारक, अस्पताल रोड, ज्योति नगर, आदर्श नगर, खन्ना कॉलोनी, ईदगाह कॉलोनी में पानी भर गया.

एक घंटे की बरसात से कटरा बाजार में पानी ही पानी हो गया. खारी नाले की सफाई नही होने के कारण दुकानों में एक फीट तक पानी भर गया. जिससे सभी दुकानदारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार नगर परिषद को इस बारे में अवगत कराया लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई.

हिंडौन (करौली). जिले में शनिवार से करीब ग्यारह बजे से झमाझम बारिश जारी है. वहीं नगर परिषद प्रशासन के दावों की पोल खोल रही है. एक घंटे की बारिश ने पूरे शहर पानी से भर गया. कटरा और सर्राफा बाजार सहित आधा दर्जन से अधिक जगहों पर दुकानदारों की दुकानों में एक फीट पानी भर गया.

करौली में दुकानों में भरा एक फीट पानी

जिससे व्यापारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बरसात से पहले नगर के खारी नाले में सफाई के भरपूर दावे किए गए थे. लेकिन आज एक घंटे की बारिश ने परिषद के दावों की पोल खोल कर रख दी. कचड़े से अटे पड़े नाले का पानी ऊपर तक आ रहा है और सड़क पर बहते हुए लोगों के घरों में भी घुस रहा है.

यह भी पढ़ेंः करौलीः चिकित्सा मंत्री ने वीडियो काॅन्फ्रेंस के जरिए आशाओं से किया संवाद

वहीं शहर में मेघ झमाझम बरसे करीब एक घंटे की बारिश में 2 इंच पानी बरसा इससे शहर पूरी तरह जलमग्न हो गया. सुबह से ही आसमान में काले बादल की लुकाछिपी चलती रही. इसी बीच बीते दिन लोग उमस एवं गर्मी से बेहाल रहे. शुक्रवार की सुबह हुई बरसात से शहर की विभिन्न कॉलोनियों में सहित बाजार में पानी पानी हो गया, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हुई. इस मौसम में इस क्षेत्र में इसे अब तक की सर्वाधिक वर्षा माना जा रहा है. बरसात से कटरा बाजार ने तो दुकानों में पानी घुस गया दुकानदार सामान समेटकर लकड़ी के पट्टे पर बैठे रहे. इसी तरह शीतला चौराहा, परशुराम धर्मशाला के सामने, मनीराम पारक, अस्पताल रोड, ज्योति नगर, आदर्श नगर, खन्ना कॉलोनी, ईदगाह कॉलोनी में पानी भर गया.

एक घंटे की बरसात से कटरा बाजार में पानी ही पानी हो गया. खारी नाले की सफाई नही होने के कारण दुकानों में एक फीट तक पानी भर गया. जिससे सभी दुकानदारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार नगर परिषद को इस बारे में अवगत कराया लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई.

Intro:एक घंटे की झमाझम बरसात ने नगर परिषद के विकास के दावों खोली पोल,

दुकानों में भरा एक एक फ़ीट पानी,

हिंडौन सिटी। शनिवार करीब ग्यारह बजे से शुरू हुई झमाझम बारिश ने नगर परिषद प्रशासन के दावों की पोल खोल दी। एक घंटे की बारिश ने  पूरे शहर से पानी से भर गया। 
कटरा बाजार,सर्राफा बाजार सहित आधा दर्जन से अधिक जगहों पर दुकानदारों की दुकानों में एक फ़ीट पानी भर गया। जिससे व्यापारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बरसात से पहले नगर के खारी नाले में सफाई के भरपूर दावे किए गए थे।  लेकिन आज एक घंटे की बारिश ने परिषद के दावों की पोल खोल कर रख दी। कचड़े से अटे पड़े नाले का पानी ऊपर तक आ रहा है और सड़क पर बहते हुए लोगों के घरों में भी घुस रहा है।

शहर में मेघ झमाझम बरसे करीब एक घंटे की बारिश में 2 इंच पानी बरसा इससे शहर पूरी तरह जलमग्न हो गया। सुबह से ही आसमान में काले बादल की लुकाछिपी चलती रही इसी बीच बीते दिन लोग उमस एवं गर्मी से बेहाल रहे । आज सुबह हुई बरसात से शहर की विभिन्न कॉलोनियों में सहित बाजार में पानी पानी हो गया जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हुई इस मौसम में इस क्षेत्र में इसे अब तक की सर्वाधिक वर्षा माना जा रहा है। बरसात से कटरा बाजार ने तो दुकानों में पानी घुस गया दुकानदार सामान समेटकर लकड़ी के पट्टे पर बैठे रहे। इसी तरह शीतला चौराहा, परशुराम धर्मशाला के सामने, मनीराम पारक, अस्पताल रोड, ज्योति नगर, आदर्श नगर, खन्ना कॉलोनी, ईदगाह कॉलोनी में पानी भर गया।
शहरवासी व व्यपारी मुकेश ने बताया कि


एक घंटे की बरसात से कटरा बाजार में पानी ही पानी हो गया। खारी नाले की सफाई नही होने के कारण दुकानों में एक फ़ीट तक पानी भर गया। जिससे सभी दुकानदारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार नगर परिषद को इस बारे में अवगत कराया लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नही हुई। करीब चार घंटे बाद पानी उतरेगा। तब तक कोई ग्राहक बाजार में नही आएगा। नगर परिषद के दावों की पूरी तरह से पोल खुल गई हैं।


बाईट---------शहरवासी व्यापारी मुकेशBody:Nagar parishad hindaun ke daalo ki khuli polConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.