करौली. गंगापुर सिटी हाईवे से अंतरराज्यीय गिरोह का एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी पर ईनाम घोषित किया गया था. उसे करौली में टॉप 25 अपराधियों की सूची में शामिल किया गया है.
दरअसल करौली एसपी प्रीति चंद्रा आपराधिक मामलों को जल्द निपटाने में एक्सपर्ट माना जाती हैं. जिसके चलते लोग उन्हें लेडी सिंघम भी कहते हैं. उनके निर्देशन में कुडगांव थाना अधिकारी हेमेंद्र सिंह और करौली विशेष टीम के सदस्य राजवीर सिहं की टीम ने सोमवार को बडी कारवाई की है. जिसमें 10 हजार के इनामीराज्य स्तरीय 25 चयनित शातिर बदमाशो में से एक कल्ला पुत्र हरीसिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इनामी बदमाश के खिलाफदौसा, भरतपुर व करौली जिले के विभिन्न थानों पर 25 संगीन मामले दर्ज है. जिनमें से 22 प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन हैं. वह तीन प्रकरणों में वांछित चल रहा था. उसके पास से पुलिस नेएक लोडेड देशी कट्टा 12 बोर एवं 2 जिन्दा कारतूस सहित अपाची बाईक भी बरामद की है. आरोपी पर भरत पुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक की ओर से 10 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया था.
एसपी प्रीति चन्द्रा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि भदौली निवासी आरोपी कल्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा 12 बोर और 2 जिन्दा कारतूस सहित अपाची मोटर साईकिल बरामद की गई है. जिससे जप्त कर लिया गया है. सोमवार को एक मुखबिर ने शातिर बदमाश कल्ला के सफेद रंग की अपाची बाईक से गंगापुर सिटी होते हुए कैलादेवी जाने की सूचना दी. जिस पर थानाधिकारी कुडगॉव हेमेन्द्र कुमार औरकरौली विशेष टीम के सदस्य राजवीर सिहं की टीम ने सोमवार दोपहर कोगंगापुर सिटी-करौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.
आपको बता दें की करौली जिला पुलिस ने ढाई महीने में लेडी सिंघम नाम से मशहूर करौली एसपी प्रीति चंद्रा के निर्देशन में टॉप 10 में से 8 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. जिन पर 2 हजार 5 हजार और 10 हजार के इनाम घोषित थे. जिनमें ज्यादातर 5 हजार और 10 हजार के शातिर बदमाश हैं. बीते दिनों एसपी के निर्देशन में डकैत हरिया गुर्जर को भी गिरफ्तार कर लिया था.
आरोपी कल्ला के विरूद्व जिला करौली, दौसा, भरतपुर के विभिन्न थानों पर चोरी, लूट, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार के बल पर लूट करना एवं पुलिस के साथ मारपीट आदि के 25 संगीन मामले दर्ज हैं. यह शातिर बदमाश जिले के हार्डकोर अपराधियों की सूची में भी शामिल है. कल्ला बालघाट थाना क्षेत्र हिण्डौन सिटी, सदर हिण्डौन, बालघाट, टोडाभीम, सूरौठ एवं जिला दौसा और भरतपुर के विभिन्न थानों में हथियारों के बल पर राहगीरों से लूट की वारदात करने का शातिर बदमाश है तथा मौका पाकर पुलिस से सामना होने पर फायरिंग करने में बाज नहीं आता है.
शातिर बदमाश कल्ला, कल्ला भादौली के नाम से क्षेत्र में कुख्यात है. आमजन में इसका इतना भय व्याप्त है कि शाम को अंधेरा होने के बाद थाना बालघाट, टोडाभीम, नादौती इलाके तथा अन्य निकटवर्ती थाना इलाको में लोग इसके भय के कारण अकेला निकलने की हिम्मत नहीं करते थे, आवश्यक कार्य से कहीं जाना हो तो लोग समूह के रूप में जाते थे.