करौली. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीना इन दिनों करौली के दौरे पर हैं. मंत्री ने सर्किट हाउस में फरियादियों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही उनका निस्तारण किया. साथ ही खाद्य मंत्री ने अधिकारियों को आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने और सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.
मंत्री रमेश मीना ने बताया की जिले से आए लोगों की विभिन्न विभागीय समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया. साथ ही विभिन्न विभागों की मिल रही शिकायतों और लापरवाही की समीक्षा भी की गई. अधिकारियों को लोगों की समस्याओं का समयबद्ध रूप से त्वरित निस्तारण करने के आदेश दिए हैं. साथ ही शिकायतों की पुनरावृत्ति नहीं होने के लिए पांबद किया गया है. मीना ने कहा कि अधिकारियों को पात्र व्यक्ति को सरकार की योजना का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए.
कुश्ती दंगल कार्यक्रम में की शिरकत
मंत्री रमेश चंद्र मीना ने मंडरायल के जगडरपुर गांव में आयोजित कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में शिरकत की. कार्यक्रम में मंत्री ने लोगों से कोराना वायरस से बचाव की अपील की. मीना ने कहा कि भीड़ में इक्ट्ठे ना हों, साफ सफाई का ध्यान रखें, बार-बार साबुन से हाथ धोएं और मास्क लगाकर रहे. साथ ही हाथ मिलाने की जगह नमस्कार करें.
यह भी पढ़ें. करौली: कोरोना वायरस को लेकर कैलादेवी मेले और श्रीमहावीरजी मन्दिर के वार्षिक कार्यक्रम रद्द
वहीं कुश्ती दंगल में हरियाणा, मध्यप्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, झारखंड, उत्तराखंड सहित अन्य जगहों के पहलवानों ने दमखम दिखाया. इस दौरान महिला पहलवानों ने भी जोर आजमाइश कर अपने दांव-पेचों से दर्शकों को रोमांचित कर दिया. इस दौरान कुश्ती दंगल के चहुंओर दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी.